संवाददाता: आदित्य नारायण गोपाल, भिलाई
भिलाई, 10 मार्च 2025 – अंतर जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता-2025 का समापन आज प्रथम वाहिनी छसबल, भिलाई के परेड ग्राउंड में संपन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि आईजी दुर्ग रेंज श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) एवं अध्यक्ष एसपी दुर्ग श्री जितेंद्र शुक्ला (भा.पु.से.) रहे।
प्रतियोगिता में दिखा जवानों का दमखम
06 से 10 मार्च 2025 तक आयोजित इस प्रतियोगिता में दुर्ग, बालोद और बेमेतरा जिलों के 100 से अधिक जवानों ने भाग लिया। इस दौरान फुटबॉल, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, बास्केटबॉल, हॉकी, कबड्डी, बॉक्सिंग, जूडो, वुशू और एथलेटिक्स सहित 25 से अधिक खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथियों का संबोधन
एसपी श्री जितेंद्र शुक्ला ने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि खेल अनुशासन, समर्पण और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उन्हें भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए प्रेरित किया।
आईजी श्री रामगोपाल गर्ग ने कहा कि खेलकूद न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास का भी महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने जवानों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए निरंतर अभ्यास और दृढ़ इच्छाशक्ति बनाए रखने की सलाह दी।
दुर्ग पुलिस ने ओवरऑल चैंपियनशिप पर जमाया कब्जा
प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दुर्ग जिले ने 30 स्वर्ण और 29 रजत पदक जीतकर ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। विजेताओं को पदक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन की सराहना
खिलाड़ियों और अधिकारियों ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए पुलिस अधीक्षक दुर्ग एवं आयोजन समिति की सराहना की। समापन समारोह का संचालन श्रीमती ममता ध्रुव ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन नगर पुलिस अधीक्षक, भिलाई नगर श्री सत्यप्रकाश तिवारी ने किया।
समारोह में उपस्थित विशिष्टजन
इस अवसर पर एसपी बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू, एसपी बालोद श्री सूरजन राम भगत, सेनानी प्रथम वाहिनी छसबल भिलाई श्री राजेश कुकरेजा, सेनानी 7वीं वाहिनी छसबल भिलाई श्रीमती गायत्री सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री चिराग जैन सहित पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।