अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस“ पर आयोजित हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम
खेलकूद सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिव्यांग विद्यार्थी बने प्रतिभागी
कोरबा 04 दिसम्बर 2024/ “अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस“ के अवसर पर कोरबा नगर के विद्युत गृह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 01 में जिला स्तरीय कार्यकम आयोजित किया गया। कार्यकम में दिव्यांगजन छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। साथ ही उनके मध्य विविध खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। समाज कल्याण विभाग द्वारा समस्त दिव्यांगजन छात्र-छात्राओं को स्कूल बेग वितरण किया गया एवं खेलकुद प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दिव्यांगजन छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान की गई।
कार्यक्रम में पार्षद नरेन्द्र देवांगन, हितानन्द अग्रवाल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री डिम्पल भेडिया सहित दिव्यांग आईकॉन लक्ष्मी प्रसाद निषाद एवं शैलेन्द्र श्रीवास, श्री पन्नालाल बांधे (दिव्यांग) एवं जिला शिक्षा अधिकारी तामेश्वर प्रसाद उपाध्याय व उप संचालक समाज कल्याण विभाग श्रीमती सिनीवाली गोयल, डीएमसी मनोज कुमार पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।