सर्वमंगला मंदिर में महाअष्टमी को महागौरी की हुई विशेष पूजा अर्चना, हवन अनुष्ठान के साथ हुआ कन्या भोज
कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस: सर्वमंगला मंदिर में नवरात्रि के महाअष्टमी को हवन अनुष्ठान एवं कन्या भोज कराया गया, मंदिर प्रबंधक एवं राजपुरोहित नमन पांडे ने बताया कि रविवार से प्रारंभ हुए नवरात्रि पर्व में आदिशक्ति मां जगदंबा के नव स्वरूपों की विशेष पूजा अर्चना की कड़ी में महा अष्टमी को महागौरी की विशेष पूजा आराधना की गई, इसके पश्चात हवन अनुष्ठान किया गया, वैदिक मन्त्रोंचार एवं विधि विधान पूर्वक हवन अनुष्ठान कार्यक्रम संपन्न हुआ, इसके अलावा कन्या भोज का आयोजन भी मंदिर में किया गया।
महाअष्टमी महागौरी को समर्पित : नमन पाण्डेय
सर्वमंगला मंदिर के राजपुरोहित, प्रबंधक एवं सर्वराकारा नमन पांडे ने बताया की चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि का महत्व बहुत है, जो मां महागौरी को समर्पित है। और आज: आज शनिवार को दुर्गा अष्टमी है। चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि का महत्व बहुत है। इस तिथि को मां के आठवे स्वरूप महागौरी की पूजा की जाती है। माता महागौरी का वाहन बैल और उनका शस्त्र त्रिशूल है। परम कृपालु मां महागौरी कठिन तपस्या कर गौरवर्ण को प्राप्त कर भगवती महागौरी के नाम से विश्व में विख्यात हुईं। भगवती महागौरी की आराधना सभी मनोवांछित कामना को पूर्ण करने वाली और भक्तों को अभय, रूप व सौंदर्य प्रदान करने वाली है अर्थात शरीर में उत्पन्न नाना प्रकार के विष व्याधियों का अंत कर जीवन को सुख-समृद्धि व आरोग्यता से पूर्ण करती हैं। अधिकतर घरों में अष्टमी की पूजा होती है। कई लोग अष्टमी तिथि पर कन्या पूजन करते हैं। आज महा अष्टमी को महागौरी की विधि विधान पूर्वक हुई हवन अनुष्ठान किया गया और कन्या भोज कराया गया।