नशे का अवैध कारोबार: 8 आरोपियों से नशीली दावाओं की खेप जप्त


नशे का अवैध कारोबार 8 आरोपियों से नशीली दावाओं की खेप जप्त

दो आरोपी वाराणसी (उ.प्र.) से गिरफ्तार, अंतर्राज्यीय नेटवर्क का भंडाफोड़

पुलिस टीम के द्वारा कोरबा से कुल 4917 नाग प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ 06 आरोपी को गिरफ्तार किया गया

कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस : श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीतिश ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री श्री विमल पाठक (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भूषण एक्का के मार्गदर्शन में CSEB थाना चौकी एवं साइबर सेल कोरबा को निर्देश प्राप्त हुआ था।

इसके परिपालन में कोरबा पुलिस के द्वारा लगातार आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में साइबर सेल कोरबा एवं चौकी सीएसईबी मुखबिर के सूचना पर संयुक्त टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कुल 08 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

मुखबिर सूचना पर कार्यवाही

दिनांक 19.08.2025 को प्राप्त सूचना के आधार पर श्री विमल पाठक (भा.पु.से.) के नेतृत्व में बुधवारी बाजार, कोरबा में घेराबंदी की गई, जहां 06 आरोपियों को प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी (कोरबा के):-
1. संगीत कुमार पटेल पिता संतोष पटेल, उम्र 31 वर्ष, निवासी ग्राम चाकाबुड़ा थाना बांकीमोंगरा। जप्त रू 795 नग ।Alprazolam टैबलेट, 72 नग Pyeevon spas plus कैप्स्यूल, नगदी ₹1000/- इतिहासः- पूर्व में थाना हरदीबाजार अप0क्र0 45/2025 धारा 21,22 एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल जा चुका है।

2.गोपाल यादव उर्फ मलिंगा पिता रामदयाल यादव, उम्र 31 वर्ष, निवासी ग्राम चाकाबुड़ा, बजरंग चौक थाना बांकीमोंगरा। जप्त रू 810 नग ।ALPRAZOLAM टैबलेट, नगदी ₹300/- इतिहासः- पूर्व में थाना कटघोरा का अप.क्र. 327/2024 धारा 21 बी एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है।
3. सुरेश कुमार यादव पिता धीरसाय यादव, उम्र 26 वर्ष, निवासी झाबर अटल चौक थाना दीपका। जप्त रू 810 नग ALPRAZOLAMटैबलेट, नगदी ₹200/-

4. सैफ खॉन उर्फ चांद पिता सहीद खॉन, उम्र 31 वर्ष, निवासी अमरैयापारा नोनबिर्रा थाना करतला (वर्तमान पता- पंपहाउस अटल आवास, चौकी सीएसईबी)। जप्त रू 810 नग । ALPRAZOLAMटैबलेट, नगदी ₹200/-

5. अभिषेक कुमार रात्रे पिता जशवंत कुमार, उम्र 21 वर्ष, निवासी पखनापारा थाना दीपका। जप्त रू 810 नग ALPRAZOLAM टैबलेट, नगदी ₹300/-

6. अमित कुमार भारद्वाज उर्फ ददू पिता आनंदराम भारद्वाज, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम चाकाबुड़ा थाना बांकीमोंगरा। जप्तः- 810 नग ALPRAZOLAM टैबलेट, नगदी ₹300/-
कुल जप्ती (कोरबा में)
323 स्ट्रीप = 4845 नग ALPRAZOLAM टैबलेट (कीमती ₹ 20,995/-
09 स्ट्रीप = 72 नग Pyeevon Spas Plus कैप्स्यूल (कीमती ₹ 633/-
नगदी ₹ 2300/-
01 अपाचे मोटरसायकल (बिना नंबर, कीमती ₹90,000/-

कुल जप्ती राशि रू ₹1,13,928/-

वाराणसी (उ.प्र.) से गिरफ्तारी
मुख्य आरोपी संगीत पटेल के मेमोरेण्डम के आधार पर अन्य आरोपी वाराणसी उत्तर प्रदेश में होना बताया। कोरबा पुलिस की टीम एक अन्य मामले में प्रयागराज उत्तर प्रदेश में थी जिसे वरिष्ठ अधिकारियों से सूचना प्राप्त होने पर टीम वाराणसी रवाना हुए। वहां पर कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
1. अजय कुमार कनौजिया पिता बद्रीप्रसाद, उम्र 32 वर्ष, निवासी राजा बाजार नंदेसर, वाराणसी।
2. शांतनु जैसवाल पिता ज्ञानेश्वर प्रसाद, निवासी सर्किट हाउस गोविंद नगर कॉलोनी, वाराणसी।
जप्ती (वाराणसी से)ः-
6440 नाग, 07 पैकेट ALPRAZOLAM टैबलेट
6000 नाग, 25 पैकेट Pyeevon Spas Plus कैप्स्यूल
1608 नाग ProÛyco SPAS कैप्स्यूल
01 पल्सर मोटरसायकल UP 65 BD 0782

अब तक कुल जप्ती

कोरबा में- 4917 नग नशीली दवाएं कीमती लगभग 83000 रुपए़ नगदी ₹2300/- ़ मोटरसायकल कीमती लगभग ₹ 30000
वाराणसी में- नशीली दवाएं 14048 कीमती लगभग 89390/- रुपए साथ में एक नाग मोटरसायकल कीमती लगभग 30000/- रुपए एवं दो नाग मोबाइल कीमती लगभग ₹ 25000/-
कोरबा में मार्केट रेट एक नग 25 रूपये बेचते थे कुल नशीली दवाएं नग 18965 जिसकी कुल किमत 474125 है।