विद्यार्थियों को स्वास्थ्य देखभाल और सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित दी गई जानकारी
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस. न्यूज़ 26 अप्रैल 2024
कोरबा /भिलाई बाजार – विद्यालय माखनपुर में नवीन व्यावसायिक शिक्षा (स्वास्थ्य देखभाल और सूचना प्रौद्योगिकी) पाठ्यक्रम के अंतर्गत अध्यनरत 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को 80 घंटे (प्रति दिन 8 घंटे 10 दिनों तक) का इंटर्नशिप सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र के CMO सी.एल.रात्रे और डॉ. हेमंत पैकरा एवं समस्त नर्सिंग स्टॉप के मार्गदर्शन में हुआ। शाखा प्रबंधक ने इस दौरान रोगी देखभाल की बारीकियों और अस्पताल के दिशा निर्देश से अवगत कराया साथ ही स्वास्थ्य देखभाल की जीवन में उपयोगिता बताया व्यवसायिक शिक्षा की यह योजना भारत सरकार के उपक्रम एनएसडीसी के दिशा निर्देश पर आधारित है।
जिसके अन्तर्गत विद्यार्थियों को प्रशिक्षण उपरांत इंटर्नशिप का प्रमाण पत्र एवं
प्रति छात्र 13-13 सौ की धनराशि सभी के खातों में शासन के द्वारा दिया गया। समस्त प्रशिक्षण कार्यक्रम प्राचार्य एवं प्रशिक्षक के देखरेख में संचालित हुआ। प्राचार्य एम ए सिद्धीकी, एवं विद्यालय के समस्त लेक्चरर ने कार्यशाला में प्रमाण पत्र वितरण के दौरान विद्यार्थियों और पालकों को संबोधित करते हुए कहा कि व्यवसायिक शिक्षा का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को व्यावहारिक कौशल और ज्ञान पर केंद्रित है। जिसे पेशेवर कैरियर में लागू किया जा सके साथ ही व्यवसायिक प्रशिक्षक सावित्री साहू ने हेल्थ केयर एवं मेडिकल के क्षेत्र में कैरियर की अपार संभावनाएं के बारे में बताया साथ ही कहा कि इस प्रशिक्षण के बाद विद्यार्थियों को कैरियर निर्माण में एक मजबूत नींव विकसित करने में मदद मिलेगी।