कुएं में तैरते हुए मिली कक्षा दसवीं के छात्र लाश, परिजनों का रो रो के बुरा हाल
कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस न्यूज़: बालको स्थित डीपीएस स्कूल के छात्र की लाश ग्राम बेलाकछार के कुएं में मिली है। बताया जा रहा है कि कक्षा दसवीं का छात्र अमन साव आज सुबह स्कूल गया था लेकिन सुबह 11 बजे वह स्कूल से एकाएक लापता हो गया। इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और उसकी तलाश शुरू की गई।
डीपीएस स्कूल से लगे बेलाकछार क्षेत्र की ओर उसे जाते हुए देखने की बात सामने आई तो पुलिस और परिजन उस ओर तलाश करने निकल पड़े। वहीँ एक पुराना कुएँ के पास छात्र का चश्मा नजर आया। कुछ देर बाद कुएं में छात्र की लाश बरामद हुई। छात्र कुएं में कैसे गिरा उसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है मृतक छात्र बालको के सेक्टर-1, निवासरत कमर्शियल डिपार्टमेंट में कार्यरत सुवेंदु सरकार साव का पुत्र था। अमन का शव मिलते ही परिजनों में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, पुलिसद्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है