यह क्या थोड़ी सी लापरवाही और बैंक पहुंची महिला के 40 हजार रुपये हो गए पार.. चोरी की घटना हुई सीसीटीवी कमरे में कैद 


यह क्या थोड़ी सी लापरवाही और बैंक पहुंची महिला के 40 हजार रुपये हो गए पार.. चोरी की घटना हुई सीसीटीवी कमरे में हुई कैद

बैंक गई अन्य महिला ने दिया घटना को अंजाम

लाल घेरे में आरोपी, पीड़ित महिला पीली साड़ी में

कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस: एक महिला की थोड़ी सी लापरवाही ने उसे हजारों रुपयो का नुकसान पहुंचा दिया, पुलिस के द्वारा लगातार यह समझाइस दी जाती है कि बैंक में जब पैसे निकालने जाएं तो किस तरह की सावधानी बरतनी चाहिए….बावजूद लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आते… एक ऐसे ही मामले में बैंक गई महिला की लापरवाही ने उसके पर्स में रखे 40 हजार रुपयो की पलक झपकते ही चोरी करवा दी.. स्मार्ट तरीके से की गई चोरी की यह घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।  यह घटना स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कोरबा मुख्य शाखा में घटित हुई है।

जानिए पूरी घटना को

दरअसल हेमा साहू अपनी धनराशि निकालने के लिए बैंक पहुंची थीं। इस दौरान दो संदिग्ध महिलाओं ने उनके पीछे खड़े होकर उनके पर्स से रकम पार कर दी। जब यह चोरी की घटना घटी पीड़ित महिला के रुपियों से भरा पर्स टेबल पर रखा हुआ था.. चोरी करने वाली महिला ने पर्स से पैसे निकाले और वहां से चलते बने।  घटना को अंजाम देने के बाद दोनों महिलाएं तेजी से बैंक से बाहर निकल गईं। उनकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हुई हैं।

हेमा साहू ने बताया कि बैंक प्रबंधन ने उनकी बात नहीं सुनी और उन्हें पुलिस में शिकायत करने के लिए कहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

इस घटना ने बैंकों में सुरक्षा व्यवस्था की कमी को उजागर किया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने पर्स और धनराशि की सुरक्षा के लिए सावधानी बरतें।