शासकीय ई.व्ही.पी.जी.कॉलेज कोरबा में 12 सितम्बर को रोजगार मेला का होगा आयोजन, 500 से अधिक पदों पर की जाएगी भर्ती


शासकीय ई.व्ही.पी.जी.कॉलेज कोरबा में 12 सितम्बर को रोजगार मेला का होगा आयोजन, 500 से अधिक पदों पर की जाएगी भर्ती

भरत यादव/ छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस. News

कोरबा 09 सितम्बर 2025/शासकीय ई.व्ही पी.जी.कॉलेज कोरबा में 12 सितम्बर 2025 को विभिन्न नियोजक कंपनियों में 500 से अधिक रिक्त पदो ंके लिए रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी ने रोजगार मेला के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्लेसमेन्ट कैम्प के माध्यम से जिफसा कोरबा, यूमोजा मार्केट प्लेस गुडगांव,  वेक्टर फायनेंस प्राईवेट लिमिटेड रायपुर, आईसेक्ट पी.एम.के.के. कोसाबाड़ी कोरबा, टाटा.ए.आई.ए.लाईफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, वेदांता कोरबा, सोनी मल्टी सर्विसेस एवं स्पंदना स्फूर्ति फायनेंशियल लिमिटेड जांजगीर जैसी कंपनियों द्वारा रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए रोजगार कार्यालय के टेलीग्राम ग्रुप – https://shorturl.at/an8X    से जुड़ सकते हैं।
प्लेसमेंट कैंप में रिक्तियों के अंतर्गत इश्योरेंस एडवाईजर, रियल स्टेट एडवाईजर, एडमिशन काउंसलर,बिजनेश डेव्वलपमेंट एक्जीक्यूटिव्ह, इंश्योरेंस एडवाईजर, इंश्योरेंस ऑफिसर, सिक्योरिटी गार्ड,कारपेंटर, बार बाईण्डर,सी.आर.ओ.(कस्टमर रिलेशनशीप ऑफिसर), आई.टी.ट्रेनर, सेल्स एक्जीक्यूटिव्ह (फिल्ड), सेल्स एक्जीक्यूटिव्ह, रिसेप्शनिश्ट, फ्रंट ऑफिस एक्जीक्यूटिव्ह, बिजनेस एसोसिएट मैनेजर, लीडर मैनेजर, डिस्ट्रीब्यूशन मैनेजर, फिटर,होटल मैनेजमेंट, मोबाईल रिपेयरिंग, फिटर, वेल्डर, बाईक राईडर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, कम्प्यूटर एकाउंटेंट, ड्राईवर, क्रेडिट असिस्टेंट, कस्टमर रिलेशन एसोसिएट के 500 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।  इस हेतु आयु सीमा- 18 वर्ष से अधिक एवं योग्यता-10वीं से स्नातकोत्तर, आई.टी.आई वांछित है। कार्यस्थल कोरबा एवं छत्तीसगढ़ एवं वेतनमान 10,000 से 30,000 तक नियोजक द्वारा निर्धारित किया गया है।
प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने हेतु आवेदकों का रोजगार पंजीयन एवं ई.रोजगार पोर्टल https://erojgar.cg.gov.in/  में इच्छुक पदों पर ऑनलाईन अप्लाई किया जाना अनिवार्य है। इच्छुक आवेदक/आवेदिकाएं उक्त तिथि को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक उपस्थित होकर अपने योग्यतानुसार रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इस कार्यालय का दूरभाष नंबर – 07752-222069 पर संपर्क कर सकते हैं।