अनेक मांगों को लेकर अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन


अनेक मांगों को लेकर अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन

कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस. NEWS : विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ ने प्रदर्शन किया। गेवरा में संघ की ओर से बाइक रैली निकाली गई। इसमें बड़ी संया में बीएमएस के पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए।

गेवरा महाप्रबंधक कार्यालय में संघ की ओर से ज्ञापन सौंपकर विभिन्न मांगों से अवगत कराया गया। संघ ने गेवरा एरिया में व्याप्त समस्या को लेकर अपनी मांगें रखी। संघ की ओर से एरिया ऑफिस में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को रविवारीय ड्यूटी बहाल करने की मांग की गई। गेवरा क्षेत्र में श्रीराम मंदिर बनाने के लिए जगह उपलब्ध कराने के अलावा गेवरा क्षेत्र के अंदर निजी संस्थाएं जो सामूहिक कार्यक्रम शादी, भागवत या अन्य आयोजन करते हैं उनके लिए बुकिंग तत्काल बंद किया जाए या फिर वर्कर्स क्लब की तर्ज पर बुकिंग की जाए। संघ ने अन्य समस्याओं से भी स्थानीय प्रबंधन को अवगत कराया है। गौरतलब है कि भारतीय मजदूर संघ अपनी मांगों के समर्थन में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चला रहा है।