बिहार लोक सेवा आयोग बीपीएससी टीआरई 3.0 के उच्च माध्यमिक वर्ग के नतीजे जारी होने वाले हैं, जिसे परीक्षार्थी बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर देख सकते हैं. इसी बीच बीपीएससी ने इसका रोस्टर जारी कर दिया है, जिसके तहत फरवरी 2024 में निकले बीपीएससी टीआरई 3.0 के मूल विज्ञापन में दिए गए पीजीटी पदों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है. अब 11वीं और 12वीं में लगभग 24,811 पदों पर भर्तियां होंगी. इससे शिक्षक बनने का सपना देखने वालों की राह आसान होगी.
BPSC TRE 3.0 Vacancy Details: GEN, OBC, ST, SC के लिए कितनी वैकेंसी
बीपीएससी के तहत होने वाली पीजीटी वैकेंसी में जनरल ओबीसी से लेकर अलग-अलग वर्गों के लिए पदों की संख्या निर्धारित की गई है, जिसके तहत अनारक्षित वर्ग के लिए 7049 पद हैं. वहीं महिलाओं के लिए 2354 पद आरक्षित हैं. एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 6483 पद और इस वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के लिए 981 पद हैं. ईबीसी के 4952 पद, ईबीसी महिला के 675 पदों पर भर्तियां होनी हैं. इसी तरह बीसी के लिए 3276 पद और बीसी महिला के लिए 400 पदों पर वैकेंसी है. एसटी वर्ग के लिए 484 पद हैं. ईडब्ल्यूएस के लिए 1348 पद और ईडब्ल्यूएस महिलाओं के लिए 297 पद हैं. बता दें कि इस बार शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन 65% आरक्षण की नीति के तहत जारी किया गया था, लेकिन कोर्ट ने इसे रद्द कर दिया, जिसके बाद सरकार ने फिर से 50% आरक्षण के साथ बीपीएससी टीचर भर्ती का नया रोस्टर जारी किया है.
BPSC TRE 3.0 Subject wise Roster: किस विषय के लिए कितनी वैकेंसी
बीपीएससी ने जो रोस्टर जारी किया है, उसके मुताबिक अब केमिस्ट्री में 3742 पद, फिजिक्स विषय के लिए 1961 पद, अंग्रेजी विषय में 1851 पद, इतिहास विषय के लिए 1752 पद, वनस्पति में 1485 पद, हिंदी में 1358 पद, राजनीति विज्ञान के लिए 1281 पद, गणित में 1220 पद, और कंप्यूटर में 931 पदों पर भर्तियां होनी हैं.