कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन ने किया ‘छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फ़ेडरेशन’ के वार्षिक कैलेंडर 2026 का विमोचन

कोरबा। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस : छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री माननीय श्री लखन लाल देवांगन जी के करकमलों से छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फ़ेडरेशन, जिला कोरबा द्वारा प्रकाशित नववर्ष 2026 के वार्षिक कैलेंडर का भव्य एवं गरिमामय विमोचन किया गया। यह अवसर कर्मचारी-अधिकारी एकजुटता, संगठनात्मक सशक्तिकरण एवं नववर्ष के प्रति सकारात्मक संकल्प का प्रतीक रहा।

कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम फ़ेडरेशन के जिला संयोजक श्री जगदीश प्रसाद खरे, उप संयोजक श्री तरुण सिंह राठौर एवं महासचिव श्री ओमप्रकाश बघेल के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में फ़ेडरेशन के प्रमुख पदाधिकारीगण—
श्री तरुण प्रकाश बैष्णव(जिला सचिव), श्री रामकपूर कुर्रे, श्री लोकनाथ सेन, श्री शंकर दयाल साव, श्री एस.के. द्विवेदी, श्री प्रभात शर्मा, श्री नकुल सिंह राजवाड़े, श्री टी.आर. कुर्रे, श्री विनय कुमार झा, श्री पीयूष निर्मलकर, श्री नित्यानंद यादव, श्री मान सिंह राठिया,श्री पी.पी.एस. राठौर, श्री के.डी. पात्रे, श्री ओमप्रकाश प्रधान, श्री कीर्ति लहरे, श्री विनोद सांडेय, श्री अनिल रात्रे, श्री दिनेश सिंह, श्री सनत राठौर, श्री राजेंद्र मिश्रा, श्री दुरेश चौहान, श्री विनय राय, श्री तुमेश्वर राठौर एवं श्री सुखीराम कश्यप की सक्रिय उपस्थिति रही।
माननीय मंत्री श्री लखन लाल देवांगन जी ने इस अवसर पर फ़ेडरेशन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कर्मचारी एवं अधिकारी किसी भी शासन व्यवस्था की रीढ़ होते हैं, और उनके हितों के लिए संगठित प्रयास अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने नववर्ष 2026 के लिए सभी कर्मचारी-अधिकारियों को शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
विमोचन कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से पधारे कर्मचारी-अधिकारी साथियों की गरिमामयी उपस्थिति एवं सहभागिता से आयोजन अत्यंत सफल एवं प्रेरणादायी रहा। फ़ेडरेशन पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों, सहभागी साथियों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए नववर्ष में संगठन को और अधिक सशक्त बनाने का संकल्प दोहराया।
