कांग्रेस ने केंद्र सरकार और ईडी का किया पुतला दहन

कोरबा / पाली / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस : नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय,ईडी की शिकायत पर कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को लेकर कांग्रेसियों का गुस्सा आज फूट पड़ा. नगर पंचायत के गांधी चौक में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और ईडी का पुतला दहन कर इनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा इस कार्रवाई को कांग्रेस के खिलाफ साजिश बताया।
पूर्व विधायक मोहित राम केरकेट्टा, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ग्रामीण मनोज चौहान, सांसद प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा, श्रम कल्याण मंडल के पूर्व सदस्य नवीन सिंह ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यशवंत लाल ने ईडी की कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की जोड़ी कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ उत्पीड़न, धमकी, प्रतिशोध लेते हुए फर्जी मामले में लगातार ईडी का भय दिखाते हुए प्रपंच कर रही है। लेकिन इससे कांग्रेस और कांग्रेस के नेता- कार्यकर्ता डरने वाले नहीं है. इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा. देश की जनता सब सब जानती है. केंद्र सरकार और भाजपा के खिलाफ बोलने वालों पर प्रतिशोधनात्मक कार्रवाई की जा रही है. इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस के विभिन्न इकाई के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

