डीएवी स्कूल कुसमुण्डा ने लहराया परचम 

डीएवी स्कूल कुसमुण्डा ने लहराया परचम

कोरबा /सीबीएसई द्वारा आयोजित सिनियर सेकेण्ट्री स्कूल सर्टिफिकेंट परीक्षा में डीएवी पब्लिक स्कूल एसईसीएल कुसमुण्डा के छात्र छात्राओं ने गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी अपनी सफलता का परचम लहराकर अपने विद्यालय एवं परिवार का नाम रोशन किया है। कक्षा बारहवीं से कुल 77 विद्यार्थी शामिल हुए.

जिसमें अनखा पिल्लई 92.2% (वाणिज्य संकाय), पायल शर्मा 92% अक्षत सोनी 90.8% (विज्ञान संकाय), वेदांश गुप्ता 88.6% (वाणिज्य संकाय), गौरव साहू 86.6% (वाणिज्य संकाय), जय वर्मा 86.4% (विज्ञान संकाय), ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर विद्यालय सहित अपने माता पिता का नाम रोशन किये, विद्यार्थियों की इस गरिमामयी सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य चन्द्र मोहन पाण्डेय, चेयरमैन राजीव सिंह एवं मैनेजर प्रशांत कुमार (हुडको) ने उन्हें अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित कर छात्र छात्राओं की उज्जवल भविष्य की कामना किए ।