धर्मांतरण के विरोध में हिंदू संगठन ने निकाला आक्रोश रैली,हीरापुर के हजारों लोग बारिश में भीगते सड़क में उतरे
बालोद/ छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस: बालोद जिला के अंदर धर्मांतरण,अवैध प्रार्थना सभा व गौ तस्करी व हीरापुर में कब्रिस्तान की मांग के विरोध में सुबह से ही हो रहे बारिश के बीच ग्राम हीरापुर के सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं व विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहर के अंदर बड़ी आक्रोश रैली निकाला हीरापुर से प्रारंभ यह रैली मुख्य मार्ग से होते हुए तहसील कार्यालय बालोद पहुंचा जहां एसडीएम को मांगपत्र व ज्ञापन सौपा व आक्रोश रैली में शामिल सभी ग्रामीणजन ट्रैक्टरों में सवार होकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे व धर्मांतरण के विरोध में जोरदार नारेबाजी की गई
धनोरा,सनोद,भोथली सहित अन्य स्थानों पर तेजी के साथ अवैध प्रार्थना सभाओं का प्रचलन बढ़ा है। जिसको बंद करने की मांग किया गया
विश्व हिंदू परिषद ने मांग कर कहा कि बालोद जिले के ग्राम सनोद व हीरापुर में दो पक्षों में विवाद की स्थिति भी ऐसे ही कारणों को लेकर बना हुआ है। जिले के अंदर हिंदू धर्म समाज के आस्था के केंद्र बिंदु मठ मंदिरों पर हमले बढ़े है। वही मंदिरों को तोड़ कर देव प्रतिमाओं को खंडित करने का काम पूर्व में डौंडीलोहारा ब्लाक के वनांचल ग्राम पिपरखार गोटीटोला में बने हनुमान मन्दिर में तोड़फोड़ किया गया जिसकी जांच आज तक पूरी नही की गई है। वही वर्तमान में बालोद शहर से लगे ग्राम ओरमा के शिवलिंग व मंदिर को भी कुछ धर्मविरोधियो के द्वारा नुकसान पहुँचाया गया है। जिसे किसी भी रूप में स्वीकार नही किया जा सकता है। जिले के अंदर दो बड़े मवेशी बाजार क्रमशः खेरथा बाजार( डौंडीलोहारा) व करहीभदर ( बालोद ब्लाक) से कुछ गौ तस्कर मवेशी खरीदी बिक्री की आड़ लेकर गलत तरीके के कार्यो को अंजाम दे रहे है। व सैकड़ो की संख्या में बाजार की आड़ लेकर गौ तस्कर गौमाता की तस्करी कर सीमावर्ती जिलों में भेज रहे है। हाल की घटनाओं में देहान जंगल,तांदुला किनारे से लगे मार्ग,बड़भूम सड़क मार्ग,चारामा से लगे बालोद जिला के सीमावर्ती गांवों की ओर से लगातार मवेशी तस्करी हो रहा है।वही डौंडी नगर पंचायत के गौठान से बड़ी संख्या में मवेशी गायब कर दिए जिसका सही जांच कर अन्य दोषियों की भी गिरफ्तारी किया जाए।
इस आक्रोश रैली में आज प्रमुख रूप से जिला विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष बलराम गुप्ता, विनोद साहू, जिला मंत्री राजेश सोनी,पोषण बनपेला,अजय अग्रवाल,सत्या साहू,पूजा जैन,नीलेश श्रीवास्तव,रूपेश सिन्हा,शंकर साहू,उमेश सेन,मोनू सोनवानी,हीरापुर सरपंच सहित अध्यक्ष ग्राम विकास समिति हीरापुर हेमंत साहू. कुशल ठाकुर. रमेश निषाद. हेमराज साहू.खिलावन निषाद. शंतानु निषाद. कुबेर निषाद.परमानंद साहू.बिहारी यादव.कुंजलाल साहू .संतराम,सोना साहू, साहू,उषा साहू,प्रदीप मिनपाल,परस साहू,बोधन भट्ट,जितेंद्र साहड़ा,रोमा राय,मुरली साहू, जयंत साहू,चौलेश देशमुख,मुरली साहू, तुषार डिमर,कमल बजाज,सोनू भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में हिन्दू धर्म समाज के लोग शामिल रहे।