सावन के चौथे सोमवार को भी शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु, पुष्प,बेलपत्र,दूध और जल अभिषेक से किया भोलेनाथ की आराधना 

सावन के चौथे सोमवार को शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु, पुष्प,बेलपत्र,दूध और जल अभिषेक से किया भोलेनाथ की आराधना

By@ भरत यादव 7999608199

कोरबा /दीपका/छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस न्यूज़: सावन माह में भगवान भोलेनाथ की पूजा का विशेष महत्व होता है खासकर सोमवार को तो श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ की पूजा को सर्वोत्तम दिन मानते हैं यही वजह है कि सावन के पहले सोमवार से ही श्रद्धालुओं की संख्या शिव मंदिरों में दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, सावन के चौथे सोमवार को कोरबा जिले के शिव मंदिरों में भक्तों ने पूजा अर्चना की, सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का आने का सिलसिला शुरू हो गया शिवालयों में पहुंचकर श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर दूध बेलपत्र और जल अभिषेक करते हुए भगवान भोलेनाथ की आराधना की।

दीपका कॉलोनी स्थित दीपेश्वरी मंदिर के शिवालय में भी श्रद्धालु सवेरे से ही भगवान भोलेनाथ पर पुष्प,बेलपत्र, दूध और जल अभिषेक करने बड़ी संख्या में पहुंचे है जहां पर भोलेनाथ की श्रद्धा भाव से पूजाअर्चना की जा रही है. दीपेश्वरी मंदिर में पूजा करने पहुंचे श्रद्धालुओ ने बताया कि सावन माह के प्रारंभ से ही उनके द्वारा भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की जा रही है दीपेश्वरी मंदिर स्थित शिवालय में वे हमेशा से पूजा अर्चना करते आते रहे हैं यहां पहुंच कर पूजा करने से मन को शांति मिलती है और भगवान भोलेनाथ सभी की मनोकामना पूर्ण करते हैं। कोरबा जिले के समस्त शिव मंदिरों सावन के चौथे सोमवार को भारी भीड़ देखी जा रही है।

मां दीपेश्वरी मंदिर, दीपका