दो माह से घर से निकले अपने पति की खोजबीन करने की गुहार लगा रही नीतू
2 माह से अपने दुधमुंहे बच्चे को लेकर अपने पति का तलाश कर रही नीतू मनहर
Reporter: Mahendra Rathore
कोरबा /भिलाई बाजार/ Chhattisgarh Express : पुलिस थाना हरदी बाजार अंतर्गत केसला (भिलाई बाजार) निवासी नीतू मनहर ने बताया कि उसका पति अक्षय मनहर लगभग दो हमार पूर्व 4 अक्टुबर की सुबह 5 बजे घर से निकल नाला तरफ से घूम कर आ रहा हूं कहकर निकला था जो आज तक घर नहीं लौटा है, तब से लेकर आज तक उसकी पत्नी नीतू मनहर अपने पति अक्षय को ढूंढ रही है। परेशान नीतू मनहर सभी जान पहचान एवं रिश्तेदारों से भी पूछताछ कर चुकी है लेकिन अब तक अक्षय का पता नहीं चल पाया है। अक्षय का कहीं पता नहीं चलने पर नीतू ने अपने पति की गुमसुदगी सूचना हरदी बाजार थाने में दर्ज कराई है, लगभग 2 माह से अक्षय का पता नहीं लगने पर नीतू ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपने पति अक्षय के गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई है। वहीं नीतू पुलिस से अपने पति का खोज बीन करने की गुहार लगा रही है।