स्वामी आत्मानंद विद्यालय दुरपा में विद्यार्थियों के माथे पर तिलक और मिठाई खिलाकर कराया गया शाला प्रवेश
सर्वमंगला नगर के स्वामी आत्मानंद विद्यालय में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश कार्यक्रम संपन्न
कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस: छत्तीसगढ़ में 16 जून 2025 से नया शिक्षा सत्र प्रारंभ हो गया है। इस दौरान पूरे प्रदेश में शाला प्रवेशोत्सव मनाया जा रहा है। सर्वमंगला नगर दुरपा के
स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल में संकुल स्तर पर प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस दौरान अतिथियों एवं शिक्षकों ने छात्राओं को तिलक लगाया और मिठाई खिलाई साथ ही विद्यार्थियों में गणवेश और पुस्तकें भी वितरित की गई। सर्वप्रथम माँ सरस्वती के तैल्यचित्र पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। विद्यालय के प्राचार्य वाय हेमलता ने अपने उदबोधन मे बच्चों को नियमित विद्यालय आने हेतु प्रेरित किया।उसके बाद् शाला विकास समिति के अध्यक्ष भीम चौहान ने बच्चों के साथ अभिभावकों को कहा कि कक्षा दसवीं की पढ़ाई से ही जीवन का लक्ष्य निर्धारण करने अवसर होता है आपको नीव मजबुत करने की आवश्यकता है।
अंत में मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद रामाधार पटेल ने कहा बच्चों के विकास मे अभिभावक व शिक्षकों की अहम भूमिका होती है। कार्यक्रम में भानु यादव,आशा राम यादव,राजेश यादव,योगेश यादव, मोहर गोस्वामी सहित विद्यालय परिवार से एम पी देवांगन, गोरेलाल यादव,अनिल भारद्वाज,अनिता राठौर,पुष्पलता,विजया ठाकुर,सरोज बसंत,राजेश साहू,अशोक नायक,पी डी बैरागी,तेज प्रकश राठौर,उमेश पटेल साथ ही भारी संख्या मे अभिभावक गण उपस्थित रहे,कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता ए के चौधरी ने किया।