कटघोरा में गूंजेगा देशभक्ति का तराना: ‘रन फॉर रिपब्लिक’ और ‘एक शाम शहीदों के नाम’ का होगा आयोजन


कटघोरा में गूंजेगा देशभक्ति का तराना: ‘रन फॉर रिपब्लिक’ और ‘एक शाम शहीदों के नाम’ का होगा आयोजन

 भरत यादव: 79996-08199

कोरबा /कटघोरा/ छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस News: गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर कटघोरा नगर देशभक्ति के रंग में सराबोर होने के लिए तैयार है। पुलिस थाना कटघोरा में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में नगर की गरिमा और शहीदों के सम्मान में दो बड़े आयोजनों की रूपरेखा तैयार की गई है। 25 जनवरी की सुबह कटघोरा की सड़कों पर उत्साह का सैलाब उमड़ेगा। ‘रन फॉर रिपब्लिक’ दौड़ का आयोजन हॉस्पिटल चौक से लखनपुर तिराहा चौक तक किया जाएगा, इस दौड़ में आम जनता, सरकारी कर्मचारी, अधिकारी और छात्र-छात्राएं कदम से कदम मिलाकर दौड़ेंगे।

पुरस्कार

विजेताओं के लिए नकद राशि और शील्ड की घोषणा की गई है जिसमें प्रथम पुरस्कार 3100 रु शील्ड द्वितीय पुरस्कार 2100रु व शील्ड तृतीय पुरस्कार 1100 व शील्ड दिया जाएगा।

एक शाम शहीदों के नाम

सांस्कृतिक संध्या 26 जनवरी की शाम स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्रांगण में शहीदों की स्मृति में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। समय: शाम 7:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक आयोजित होगा।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण

कार्यक्रम में स्थानीय गायक, विभिन्न स्कूलों के छात्र और आमंत्रित कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक का संचालन थाना प्रभारी धरम नारायण तिवारी और एस.आई. राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में हुआ। इस दौरान नरेंद्र मित्तल, प्रताप वाटवानी, नितिन अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, चंद्र प्रकाश सिंघानिया, शेखर साहू, अजय धनोदिया, अरुण जोशी, इखलाख खान, आलोक जायसवाल, शारदा पाल, शिवशंकर जायसवाल, मनोज नायडू, आकाश शर्मा, मनोज दुबे, आलोक पांडे, डाकेस्वर शुक्ला सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।