अमेरिकी नागरिकों से ठगी करने वाले फर्जी काल सेंटर का भंडाफोड़ : मैनेजर व 8 महिला सहित 18 गिरफ्तार, ठगी की घटना को दे रहे थे अंजाम


गुरुग्राम । अमेरिकी नागरिकों से ठगी करने वाले फर्जी काल सेंटर (Fake Call Center) का गुरुग्राम पुलिस ने भंडाफोड़ किया गया है। साइबर थाना साउथ की टीम ने बुधवार रात तकनीकी सहायता से उद्योग विहार फेस दो स्थित एक बिल्डिंग में बने ऑफिस से इस काल सेंटर को पकड़ा।

यहां से मैनेजर, आठ महिलाओं सहित 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। ये सभी क्विक बुक्स नाम की अकाउंटिंग कंपनी की फर्जी वेबसाइट बनाकर कथित रूप से तकनीकी सहायता देने के नाम पर लोगों से ठगी करते थे। पुलिस ने कॉल सेंटर के मैनेजर, 8 लड़कियों सहित कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 17 सीपीयू बरामद हुए हैं।

निरीक्षक नवीन, प्रबंधक थाना साइबर अपराध दक्षिण, गुरुग्राम की पुलिस टीम को सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली थी कि प्लॉट नंबर 270 उद्योग विहार फेज-2, गुरूग्राम में अवैध और फर्जी तरीके से कॉल सेंटर संचालित हो रहा है। जहां USA के नागरिकों को कस्टमर सर्विस देने के नाम पर धोखाधड़ी करके ठगी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 18 लोगों को गिरफ्तार किया है।

इनकी पहचान अंबाला के जग्गी कालोनी निवासी गौरव बख्शी, दिल्ली के उत्तम नगर निवासी देवाशीष चटर्जी, हितेश मलिक, निधि, रोहिणी निवासी अनमोल, भावना, करोलबाग निवासी कनिष्क नरूला, सीमापुरी निवासी रोहित सिंह, फरीदाबाद के सेक्टर 84 निवासी आशीष मैथ्यू।बिहार के पटना निवासी कुणाल, छत्तीसगढ़ के भिलाई निवासी देवेंद्र देवगन, हिमाचल के कांगड़ा निवासी आर्यमन ठाकुर, राजस्थान के जयपुर निवासी सीता, बरन निवासी शिवानी, मध्य प्रदेश के रायसीना निवासी मुस्कान राजपूत।

मणिपुर के चुराचंदपुर निवासी लहींगनेहट हायकिप, उखरुल जिला निवासी शरोन व नगमथिंगचों के रूप में की गई। इनसे पूछताछ में ठगी की जानकारी मिलने पर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके विरुद्ध थाने में संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई।