फांसी के फंदे में लटकता मिला युवक का शव 


फांसी के फंदे में लटकता मिला युवक का शव

कोरबा /छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस. News:  कोरबा जिले के ग्राम धतूरा में एक 30 वर्षीय युवक की मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान देव सिंह करपे के रूप में की गयी हैं। घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।
परिजनों के अनुसार सुबह काफी देर तक कमरे से कोई गतिविधि नहीं होने पर उन्होंने दरवाजे को छेद कर झांककर देखा, जहां युवक अचेत अवस्था में फांसी के फंदे से लटकता मिला। इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। घटना के बाद से गांव और परिवार में शोक का माहौल है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।