सिलेंडर ब्लास्ट से घर का सामान जलकर ख़ाक, तीन झुलसे


सिलेंडर ब्लास्ट से घर का सामान जलकर ख़ाक, तीन झुलसे

खाना बनाते वक्त हुआ हादसा, घर में मौजूद बच्चे और बुजुर्ग समय रहते बाहर निकल आए

बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस:  शहर के तालापारा स्थित तैयबा चौक में रविवार को दोपहर खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लगने से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। आग लगते ही कुछ ही पलों में सिलेंडर फट गया और धमाके से घर का ऊपरी हिस्सा जलकर राख हो गया। घर में रखी मशीनें, गद्दे, फ्रिज सहित पूरा सामान जल गया। गनीमत रही कि घर में मौजूद बच्चे और बुजुर्ग समय रहते बाहर निकल आए, जिससे जनहानि नहीं हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। नीचे स्थित एम के बैग की दुकान भी आग की चपेट में आने वाली थी, लेकिन स्थानीय लोगों की सतर्कता और दमकल विभाग की तत्परता से लपटों पर जल्द ही काबू पा लिया गया। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर पानी की तेज धार से आग बुझाई और आसपास के घरों में फैलने से रोका। फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है, लेकिन प्राथमिक अनुमान के मुताबिक लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है।