भरत यादव /छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस
MUMBAI. अपने अनोखे डांस स्टाइल से सभी दर्शकों का दिल जीतने वाले गोविंदा भारतीय सिनेमा के हीरो नंबर वन हैं। वहीं अब बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार है। यशवर्धन एक अनोखी लव स्टोरी में नजर आएंगे। अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या वही हूनर और जादू गोविंदा के बेटे यशवर्धन दिखा पाएंगे? क्या यशवर्धन अपनी कला से लोगों के दिल में राज कर पाएंगे? ये तो उनकी डेब्यू फिल्म आने पर ही पता चलेगा। निर्देशक साई रंजन की लव स्टोरी फिल्म से यशवर्धन बॉलीवुड डेब्यू करेंगे।
नए चेहरे को लॉन्च करना चाहते हैं फिल्ममेकर्स- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस लव स्टोरी फिल्म में यशवर्धन आहूजा को इसलिए लिया गाया है कि क्योंकि साई इस फिल्म में एक फ्रेश चेहरे को लॉन्च करना चाहते थे। फिल्म में यशवर्धन के अपोजिट कौन सी हीरोइन होगी, ये अभी तक तय नहीं हो पाया है। फिल्म 2025 की गर्मियों की छुट्टियों में रिलीज हो सकती है।