जांजगीर-चांपा। जिले के नवागढ़ में आज सुबह ट्रक और यात्री बस के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि बस यात्रियों को लेकर केरा से जांजगीर की ओर जा रही थी। इसी बीच राछाभाटा के पास बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। घटना से यात्रीयों में हडक़ंप मच गया। इस हादसे में बस में सवार दर्जनभर यात्री घायल हो गए। घटना नवागढ़ थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, शुक्ला ट्रेवल्स की बस आज सुबह यात्रियों को लेकर केरा से जांजगीर जा रही थी। बस में 60 से 70 लोग सवार थे। इस दौरान नवागढ़ के राछाभाटा के पास बस और एक ट्रक की टक्कर हो गई। भिड़ंत के बाद ट्रक दूर जाकर पलट गई, साथ ही ड्राइवर फरार हो गया है। हादसे में दर्जन भर यात्री घायल हो गए। घायलों को सीएससी नवागढ़ में भर्ती कराया गया है।