हावड़ा से मुंबई जाने वाली ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त

हावड़ा से मुंबई जाने वाली ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त

News Desk : हावड़ा से मुंबई जाने वाली ट्रेन चक्रधरपुर के पास बडबम्बे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, झारखंड के चक्रधरपुर में हावड़ा से मुंबई जा रही हावड़ा मेल पटरी से उतर गई है. इस हादसे में ट्रेन की 18 बोगियां पटरी से उतरी हैं.

हादसे के बाद ट्रेनों में सवार यात्रियों में अफरा तफरी मच गई लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे दुर्घटना में एक यात्री की मौत की खबर सामने आ रही है वहीं 40 से अधिक यात्रीयों के घायल होने के भी जानकारी प्राप्त हुई है।

ट्रेन हादसे के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे के टाटानगर चक्रधरपुर रेल खंड पर ट्रेन का परिचालन पूरी तरह से ठप्प हो गया है, जिन ट्रेनों का परिचालन इस रूट पर होता है उनमें से कई दिनों के मार्ग बदल दिए गए हैंई इधर दुर्घटना में घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे की सूचना मिलते ही चक्रधरपुर से राहत और बचाव कर्मियों की टीम तत्काल रवाना हुई और बचाव कार्य में जुट गई
दुर्घटना में घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है इसके अलावा रेल मार्ग से दुर्घटनाग्रस्त हुई ट्रेनों के डिब्बो को हटाने का कार्य भी जारी है.