BOLLYWOOD. दिवंगत दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ नये साल पर रिलीज हुई. अगस्त्य नंदा की डेब्यू फिल्म 1 जनवरी 2026 को थिएटर्स में आई. मूवी को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिला. धर्मेंद्र को आखिरी बार बड़े पर्दे पर देखकर फैंस का इमोशनल हो गए. मूवी की कहानी और एक्टर्स की दमदार एक्टिंग ने मूवी को खास बना दिया. साल की शुरुआत में मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर अच्छा प्रदर्शन किया. आइए जानते हैं पहले दिन ‘इक्कीस’ ने किन-किन फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ा.
‘इक्कीस’ ने पहले दिन कितनी कमाई की?
sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ‘इक्कीस‘ ने पहले दिन 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. उम्मीद है कि श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बनी फिल्म वीकेंड पर अच्छा प्रदर्शन करेगी.
‘इक्कीस’ ने साल 2025 में इन फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को दी मात
- मिराई (हिंदी) -1.75 करोड़ रुपये
- फुले- 15 लाख रुपये
- ग्राउंड जीरो- 1.20 करोड़ रुपये
- द डिप्लोमैट- 4.03 करोड़ रुपये
- क्रेजी- 1.10 करोड़ रुपये
- सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव- 50 लाख रुपये
- महावतार नरसिम्हा- 1.86 करोड़ रुपये
- द बंगाल फाइल्स- 1.85 करोड़ रुपये
- कुली (हिंदी)- 4.5 करोड़ रुपये
- धड़क 2- 3.65 करोड़ रुपये
- निकिता रॉय- 22 लाख रुपये
- देवा- 5.78 करोड़ रुपये
- मालिक- 4.02 करोड़ रुपये
- आंखों की गुस्ताखियां- 35 लाख रुपये
- मेट्रो इन दिनों- 4.05 करोड़ रुपये
- मां- 4.93 करोड़ रुपये
- मेरे हसबैंड की बीवी- 1.75 लाख रुपये
- बैडएस रवि कुमार- 3.52 करोड़ रुपये
- लवयापा- 1.25 करोड़ रुपये
- इमरजेंसी- 3.11 करोड़ रुपये
- आजाद- 1.50 करोड़ रुपये
- फतेह- 2.61 करोड़ रुपये
- क्रेजी- 80 लाख रुपये
- केसरी वीर- 25 लाख रुपये
- कंपकंपी- 26 लाख रुपये
- द भूतनी- 1.19 करोड़ रुपये
‘इक्कीस’ के बारे में
फिल्म ‘इक्कीस’ में परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की कहानी दिखाई गई है, जिन्हें भारत में सबसे कम उम्र में ये अवॉर्ड मिला था. फिल्म में धर्मेंद्र ने अगस्त्य नंदा के पिता का किरदार निभाया था. इसके अलावा जयदीप अहलावत, सिमर भाटिया और सिकंदर खेर, विवान शाह ने भी अहम रोल प्ले किया हैं.

