कार्य के दौरान कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश
कोरबा/ छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस: कोरबा जिले के दर्री उप तहसील क्षेत्र के पास स्थित स्थान पर श्याम पटेल नामक व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान श्याम पटेल सिंचाई विभाग कर्मचारी के रूप में की गयी हैं, जो बराज कंट्रोल रूम में ड्यूटी करता था और इरीगेशन कॉलोनी में निवास करता था।
बताया जा रहा हैं की श्याम पटेल मूलतः शिवरीनारायण के पास एक गांव का रहने वाला था। देर शाम उसकी लाश संदिग्ध हालत में मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही विभागीय और स्थानीय अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे।
फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर मौजूद साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।