सावन के दूसरे सोमवार को आस्था के केंद्र कनकेश्वर धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
कोरबा/ छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस : सावन महीने में भगवान शिव की पूजा अर्चना का विशेष महत्व होता है यही वजह है कि सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। जहां पर शिवभक्त शिवलिंग पर जलाभिषेक कर रहे हैं। बात करें कोरबा जिले की तो यहां कनकी में स्थित कनकेश्वर धाम शिव भक्तों के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है जहां पर सावन के दूसरे सोमवार को भक्तों की भारी भीड़ दिखाई दी, मंदिर में श्रद्धालुओं ने श्रद्धा भक्ति से जलाभिषेक किया। शिवभक्तों की भारी भीड़ ने हर-हर महादेव एवं बोल-बम का उद्घोष करते हुए भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना में भाग लिया।
दर्शन पूजन के लिए आए भक्तों ने बताया कि सावन के दूसरे सोमवार पर भगवान भोलेनाथ भक्तों पर विशेष कृपा करते हैं तथा बेहतर स्वास्थ्य व बल प्रदान करते हैं। सावन के दूसरे सोमवार पर भगवान शिव भक्तों को बेहतर स्वास्थ्य व बल प्रदान करते हैं। शिवभक्तों व कांवड़ियों की कतार सुबह से ही कनकेश्वर मंदिर में देखी गई। देर शाम तक पूजा आराधना का दौर चलता रहा। सभी श्रद्धालु भक्त पुष्प, बेलपत्र, दुग्ध, शहद, धतुरा एवं चांवल अर्पित किए एवं आशीर्वाद की कामना की। मनोकामना पूरी करने के लिए
सावन मास में शिवपुराण और शिव चालीसा का पाठ करते हैं। इस महीने में सोमवार और सोलह सोमवार का व्रत करना भी शुभ फलदायी होता है।
गौरतलब हो कि श्रावण मास पर प्रत्येक सोमवार को मेला का आयोजन मंदिर परिसर में होता है। मेले में झूला, सर्कस एवं मौत कुआं दर्शनार्थियों के आकर्षण का केंद्र है। जलाभिषेक के लिए आए श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के दर्शन पूजन पश्चात् मेला का आनंद ले रहे हैं।