करतला महाविद्यालय का रासेयो सात दिवसीय विशेष शिविर संपन्न


करतला महाविद्यालय का रासेयो सात दिवसीय विशेष शिविर संपन्न

 

भरत यादव/ छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस

कोरबा / अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबद्ध शासकीय महाविद्यालय करतला राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा “मेरा युवा भारत के लिए युवा, डिजिटल साक्षरता के लिए युवा” थीम पर आधारित सात दिवसीय विशेष शिविर 5 से 11 दिसंबर तक ग्राम घिनारा में आयोजित किया गया। इस दौरान शिविर निरीक्षण एवं मार्गदर्शन के लिए रासेयो जिला संगठक वाई.के. तिवारी का आगमन शिविर के छठे दिवस परियोजना कार्य गतिविधि के समय हुआ। परियोजना कार्य में लगे हुए स्वयंसेवकों के बीच जाकर स्वच्छता अभियान में शामिल होकर उनके द्वारा स्वच्छता, नशा मुक्ति, डिजिटल साक्षरता, टी.बी.मुक्त भारत, नि-क्षय निरामय छत्तीसगढ़, एड्स जागरूकता रैली निकाली गई ।रैली के दौरान उन्होंने ग्राम में विभिन्न प्रेरक नारे और गीतों के माध्यम से ग्रामवासियों को जागरूक किया । इसी कड़ी में महाविद्यालय की रासेयो इकाई द्वारा “स्वच्छता ही सेवा” का बोर्ड ग्राम के ठाकुर पारा में लगाया गया। रैली से वापस आने के पश्चात शिविर स्थल पर स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए डिजिटल साक्षरता, युवा शक्ति ही राष्ट्र शक्ति, नशा मुक्ति अभियान, विकसित भारत अभियान, टी. बी. हारेगा देश जीतेगा, एक भारत – श्रेष्ठ भारत के बारे में विस्तार से बताया। अंत में सभी शिविरार्थियों को शिविर की सफलता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी। आयोजित शिविर में प्रतिदिन स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम में प्रभात फेरी, योग, प्राणायाम, परियोजना कार्य अंतर्गत श्रमदान में हैंडपंप के पास सोखता गड्ढे की साफ सफाई , तालाब घाट पचरी की साफ सफाई, सार्वजनिक भवनों के आसपास एवं परिसर के साफ सफाई, दीवार पुताई, दीवार लेखन, सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्गत गीत, कविता, नाटकों के माध्यम से डिजिटल साक्षरता, युवा शक्ति ही राष्ट्र शक्ति , नशा मुक्ति अभियान , बालिका शिक्षा, दहेज प्रथा, पर्यावरण संरक्षण आदि विषय पर ग्रामीणों को जागरूकता संदेश दिया गया। प्रतिदिन बौद्धिक परिचर्चा में विविध विषयों पर अतिथि वक्ताओं द्वारा विस्तृत जानकारी शिविरार्थियों एवं ग्रामीणों को दी गई।
शिविर का संचालन रासेयो कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मनोज सिंहा, जिला संगठक वाई.के. तिवारी के निर्देशन, प्राचार्य डॉ. प्रभाकर दर्शन के संरक्षण एवं मार्गदर्शन, कार्यक्रम अधिकारी प्रभा शंकर यादव एवं सहायक कार्यक्रम अधिकारी शैल राजवाड़े , खगेंद्र यादव के नेतृत्व में किया गया।


शिविर समापन के अवसर पर सभी स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र वितरण सरपंच देवकी देवी राठिया के मुख्य आतिथ्य एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ. संजय कुमार यादव की अध्यक्षता में किया गया । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला घिनारा एल. एन. कंवर, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला भोज सिंह राठिया , उपसरपंच जयंती राठिया , गणमान्य नागरिक छतर सिंह राठिया, पूर्व सरपंच कोमल सिंह राठिया, शिक्षक शिवेन्द्र पंकज, भोला सिंह आदि उपस्थित थे। शिविर को सफल बनाने में शिविर नायक-विद्या दास , शिविर नायिका – रमलासो राठिया,स्वयंसेवक-स्वयंसेविकाएं भुवनेश्वर, पुष्पेंद्र राठिया, संदीप , प्रियंका, तमन्ना, रामकुमार, कैलाश , दिनेश राठिया, कैलाश,देवनाथ,राहुल,टीकम्पा, लक्ष्मी, ललिता,ओमप्रकाश राठिया, ग्राम के वरिष्ठ स्वयंसेवकों में रूपेश, इलेश्वर ,, कौशल, मुकेश, वीरेंद्र, नूतन, शैलेन्द्र, योगेश आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।