खलिहान में लगी भीषण आग, लगभग 200 क्विंटल धान जलकर राख
बलरामपुर/ छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस. न्यूज़: जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कोरंधा में बुधवार की देर शाम उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के एक किसान के खलिहान में अचानक भीषण आग भड़क उठी। खलिहान में नए-नए काटकर लाया गया धान रखा हुआ था। आग इतनी तेजी से फैलती चली गई कि देखते ही देखते लगभग 200 क्विंटल धान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। धधकती लपटें और उठता धुआँ गांव वालों में दहशत फैलाने के लिए काफी था।

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने खुद के स्तर पर आग बुझाने के प्रयास शुरू किए, लेकिन आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि उसे काबू में नहीं किया जा सका। आग में पानी डालने का प्रयास असफल रहा और आग लगातार फैलती चली गई।
पीड़ित किसान और ग्रामीण तुरंत शंकरगढ़ थाना पहुँचे और मामले की सूचना पुलिस को दी। पीड़ित ने लिखित आवेदन देकर घटना की पूरी जानकारी पुलिस को सौंपते हुए इस आगजनी की विस्तृत जांच की मांग की है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ शुरू कर दी है।

गांव वालों के अनुसार, आग इतनी अचानक लगी कि किसी को कुछ समझने तक का मौका नहीं मिला। फिलहाल आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। ग्रामीणों में इस बात को लेकर कई तरह की आशंकाएँ बनी हुई हैं — क्या यह शॉर्ट सर्किट, किसी की लापरवाही, या फिर कोई साजिश? पुलिस इन सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
पीड़ित किसान ने प्रशासन से उचित मुआवजा प्रदान करने की अपील की है, क्योंकि जलकर नष्ट हुआ धान पूरे साल की मेहनत का फल था। घटना के बाद से गांव में डर और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। लोगों को आशंका है कि यदि आग लगने की वजह का पता नहीं चला और रोकथाम के उपाय नहीं किए गए, तो भविष्य में ऐसी घटनाएँ दोबारा भी हो सकती हैं। प्रशासन और पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है
