खेत में महिला की लाश मिलने से फ़ैली सनसनी, शिनाख्त में जुटी पुलिस
( भरत यादव 7999608199 )
कोरबा/ छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस. News: कोरबा जिले के ग्राम रजगामार पुलिस चौकी अंतर्गत शिवनगर कोरकोमा क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब पानी से भरे एक खेत में 40 से 50 वर्ष की उम्र की एक महिला की लाश पड़ी मिली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर शिनाख्ती की कार्यवाही शुरू की, लेकिन फिलहाल मृतिका की पहचान नहीं हो सकी है।
जानकारी के अनुसार रजगामार पुलिस चौकी अंतर्गत शिवनगर कोरकोमा में निवासरत एक ग्रामीण का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे खेत स्थित है, जिसमें वह दोहरी फसल लेता है। धान की कटाई के बाद वह खेती की अगली तैयारी के लिए खेत पहुंचा था। इसी दौरान उसकी नजर खेत में भरे पानी में एक महिला के शव पर पड़ी। पास जाकर देखने पर महिला की मृत्यु हो चुकी थी।
उक्त ग्रामीण ने तत्काल बस्ती में जाकर ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद सरपंच ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी लक्ष्मण खूंटे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मेडिकल कॉलेज अस्पताल से पहुंचे सफाई कर्मियों की मदद से शव को खेत से बाहर निकाला गया।पुलिस ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों से मृतिका की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन किसी ने भी उसे पहचानने से इंकार कर दिया। पुलिस के अनुसार मृतिका की उम्र लगभग 40 से 50 वर्ष के बीच है। वह दुबली-पतली और सांवली रंग की है। मृतिका ने काले रंग का ब्लाउज और पीले रंग की साड़ी पहन रखी थी। फिलहाल पुलिस ने शव को मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मर्क्युरी में सुरक्षित रखवा दिया है। मृतिका की पहचान के लिए आसपास के ग्रामो में मुनादी कराई जा रही है। इसके साथ ही जिले सहित पड़ोसी जिलों के थाना और चौकियों को भी सूचना भेजी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और पहचान होने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

