औराई के पास खेत में मिली अज्ञात व्यक्ति की अधजली लाश-क्षेत्र में मचा हड़कंप

कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस. न्यूज़: करतला विकासखंड में उस समय सनसनी फैल गई जब ग्राम पंचायत औराई के समीप एक खेत में अज्ञात व्यक्ति का अधजला शव बरामद हुआ। सबसे विचलित करने वाली बात यह रही कि शव के गुप्तांग क्षत-विक्षत स्थिति में पाए गए, जिससे घटना की गंभीरता और बढ़ गई है।
सूचना मिलते ही करतला पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेराबंदी कर साक्ष्य जुटाने शुरू किए। पुलिस फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर रही है और आसपास के क्षेत्र में पूछताछ जारी है।
पुलिस का कहना है कि शिनाख्त के बाद ही घटना की दिशा स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल हत्या, रंजिश या किसी अन्य आपराधिक वारदात की आशंका से इंकार नहीं किया गया है। ग्रामीणों में डर और दहशत का माहौल बना हुआ है, जबकि पुलिस ने जल्द ही मामले के खुलासे का भरोसा दिलाया है।


