गरीबों के राशन पर चोरों की नजर, सरकारी राशन दुकान से 31 बोरी चावल ले भागे चोर 

गरीबों के राशन पर चोरों की नजर, सरकारी राशन दुकान से 31 बोरी चावल ले भागे चोर

कोरबा / शातिर चोरों के द्वारा गरीबों की चावल पर डाका डाला गया है सरकारी राशन दुकान से 31 बोरी चावल चोरों ने पार कर लिया है। दरअसल सर्वमंगला नगर वार्ड क्रमांक 54 में संचालित सरकारी राशन दुकान क्रमांक 2 में अज्ञात चोरों ने शातिर तरीके से दुकान का दरवाजा खोलकर लगभग 31बोरी चावल को चोरी कर लिया है, दुकान का सामान भी अंदर से बिखरा पड़ा हुआ है, दुकान संचालिका जब सवेरे दुकान खोलने आयी तब चोरी की घटना का पता चला…. दरवाजे पर लगा ताला गायब था था सेंटर लॉक भी खुला हुआ मिला, भीतर जाने पर दुकान के अंदर रखे 31 बोरी चावल गायब मिले है राशन दुकान श्री लक्ष्मी स्वसहायता समूह के नाम से संचालित है दुकान की विक्रेता कुसुम यादव ने बताया कि वह गुरुवार की शाम 7:00 बजे तक हितग्राहियों को चावल वितरण किया है उसके बाद दुकान बंद कर कर चली गई थी, कल शुक्रवार को मीटिंग होने के कारण दुकान बंद थी आज शनिवार को सुबह 9:00 बजे वह दुकान खोलने आई थी तब चोरी की घटना का पता चला।

मौके पर पहुंची पुलिस, जुटी जांच में

सूचना पर सर्वमंगला पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच कर रही है.चौकी प्रभारी एएसआई वैभव तिवारी ने बताया सरकारी राशन दुकान से 31 बोरी चावल अज्ञात चोरों द्वारा चोरी किया गया है जिसकी पतासाजी की जा रही है जल्द ही चोर को पकड़ लिया जाएगा।

दुकान का ताला टूटा… पर दरवाजे पर कोई निशान नहीं

चोरों द्वारा बड़े ही शातिर तरीके से राशन दुकान के  दरवाजे को खोला गया है क्योंकि दरवाजे पर ताला टूटने का कोई निशान नहीं है और ना ही सेंटर लॉक टूटने का… दरवाजे को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मानो चोरों ने दरवाजे को बड़े ही आराम से खोला है और चोरी की घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओ की बारीकी से जांच कर रही है।

राशन दुकान में लगा सीसीटीवी खराब

राशन दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है लेकिन कैमरा काम नहीं कर रहा है क्योंकि जब कैमरे के फुटेज को खंगाला गया तो उसमें कुछ भी नहीं मिला फिलहाल पुलिस अब गली मोहल्ले में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से आरोपी तक पहुंचाने की कोशिश में लगी है.