कोरबा में डिजिटल अपराधियों की खैर नहीं, जिले के पहले साइबर पुलिस थाने का आगाज़
( Bharat yadav – 7999608199 )
कोरबा/ छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस: ऑनलाइन ठगी और डिजिटल फ्रॉड के बढ़ते जाल को तोड़ने के लिए कोरबा पुलिस ने अपनी कमर कस ली है। जिले में साइबर पुलिस थाने की औपचारिक शुरुआत हो गई है, जिससे अब साइबर अपराधियों पर नकेल कसना और भी आसान होगा।

अजय सोनवानी बने पहले ‘साइबर कप्तान’
लंबे समय से साइबर सेल की कमान संभाल रहे उप निरीक्षक अजय सोनवानी को उनकी काबिलियत और अनुभव को देखते हुए इस नए थाने का पहला थाना प्रभारी (TI) नियुक्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, यह नई व्यवस्था 24 जनवरी से प्रभावी हो गई है।
12 जांबाज संभालेंगे कमान
साइबर अपराधों की गुत्थी सुलझाने के लिए इस विशेष थाने में 12 विशेषज्ञ पुलिसकर्मियों की टीम तैनात की गई है। जिसमें प्रभारी उप निरीक्षक अजय सोनवानी, प्रधानआरक्षक
दिलेश्वर सिंह कंवर, गुनाराम सिन्हा, आरक्षक सुशील यादव, आलोक टोप्पो, संजीव कुमार सिंह, श्याम कुमार सिदार, प्रशांत सिंह, रेणु टोप्पो, विरकेश्वर प्रताप सिंह, डेमन ओगरे और रवि कुमार चौबे शामिल है।

आम जनता को होगा फायदा
अभी तक साइबर शिकायतों के लिए नागरिकों को भटकना पड़ता था, लेकिन अब त्वरित न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है।
ऑनलाइन ठगी और सोशल मीडिया से जुड़े अपराधों की जांच अब ज्यादा तेजी से होगी।
डिजिटल साक्ष्यों को जुटाने के लिए अब जिले के पास अपनी समर्पित टीम और संसाधन होंगे।
साथ ही साइबर अपराध से पीड़ित व्यक्ति अब सीधे इस थाने में अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे।
पुलिस प्रशासन का संदेश:
“साइबर थाने के गठन का मुख्य उद्देश्य अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाना और पीड़ितों को कम से कम समय में न्याय दिलाना है।”
