छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2024: कोरबा पुलिस के द्वारा लगाया गया प्रदर्शनी
प्रदर्शनी में कोरबा पुलिस में सायबर सेल, महिला सेल, यातायात पुलिस एवं आर्म्स शाखा के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया
कोरबा/ छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस : छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2024 के अवसर पर कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूपीएस चौहान व नेहा वर्मा की मार्गदर्शन में कोरबा पुलिस के द्वारा घंटाघर स्थित ओपन थिएटर मैदान में सायबर सेल, महिला सेल, यातायात पुलिस एवं आर्म्स का प्रदर्शनी लगाकर लोगों को पुलिस के कार्यों के बारे में बताया गया।
इस अवसर पर सायबर सेल की टीम ने साइबर जागरूक किया और साइबर फ्रॉड से होने वाले ठगी के बारे में लोगों को जागरूक किया एवं उन्हें साइबर जागरूकता का पंपलेट वितरण किया एवं साइबर ठगी होने के बाद 1930 पर अपना कंप्लेन दर्ज कर सकते हैं या तो नजदीकी पुलिस थाना जाकर भी अपना कंप्लेन को दर्ज कर सकते हैं और सायबर सेल में भी जाकर अपना कंप्लेंट दर्ज कराया जा सकता है के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। अगर किसी व्यक्ति का मोबाइल गुम हो जाए तो उसे CEIR पोर्टल में कैसे कंप्लेंट दर्ज करना है उसके बारे में भी सायबर सेल की टीम ने लोगों को जागरूक किया।
महिला सेल की टीम के द्वारा महिला संबंधी अपराध के बारे में विस्तृत जानकारी लोगों को साझा किया और महिलाओं के लिए बनाया गया अभिव्यक्ति ऐप के बारे में लोगों को जागरूक किया गया और उन्हें डाउनलोड भी करवाया गया और उनका उपयोग के बारे में उन्हें बताया।महिलाओं और बलिकाओं को मैत्री ह्वाट्सऐप हेल्पलाइन नंबर 9479282100 के बारे में भी बताया गया। पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र में इस वर्ष कुल 200 परिवारों में परामर्श के माध्यम से समझौता कराकर मिलाया गया है ।
यातायात पुलिस की टीम ने भी यातायात संबंधी जानकारी को लोगों को बताया और यातायात नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया। यातायात पुलिस के द्वारा ड्रिंक एंड ड्राइव नहीं करने, फोर व्हीलर वाहन का उपयोग करते समय सीट बेल्ट लगाकर वाहन को चलाने, दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, साथ ही साथ यातायात पुलिस के द्वारा ट्रैफिक सिग्नल पर सिग्नल क्रॉस नहीं करने के लिए भी बताया गया यातायात पुलिस लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। स्टॉल में विभिन्न यातायात संबंधी उपकरण जैसे व्हीकल इम्मोबलाइज़र, ब्रेथ एनालाइजर, साउंड लेवल मीटर, स्पीड राडार गन, बॉडी वोर्न कैमरा आदि के बारे में भी बताया गया।
पुलिस के आर्मरर शाखा के द्वारा आर्म्स का भी प्रदर्शनी लगाया गया जिसमें एसएलआर, इंसास, पिस्टल, एके 47, हैंड ग्रेनेड, एच ई बॉम्ब, डीप सर्च मेटल डिटेक्टर आदि का प्रदर्शनी लगाकर लोगों को आर्म्स के बारे में जानकारी दिया गया। पुलिस विभाग के विभिन्न प्रकार के रैंक के यूनिफार्म के बारे में भी बताया गया।