ABVP दुर्ग के पुनः विभाग संयोजक नियुक्त हुए कुनाल सिंह राजपूत
संवाददाता : आदित्य नारायण गोपाल, भिलाई
दुर्ग।छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस. News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) द्वारा आगामी सत्र हेतु संगठनात्मक दायित्वों की घोषणा की गई है। इस क्रम में संगठन ने एक बार पुनः कुनाल सिंह राजपूत पर विश्वास जताते हुए उन्हें दुर्ग विभाग का विभाग संयोजक नियुक्त किया है। यह दायित्व उन्हें उनके पूर्व सफल कार्यकाल, सतत सक्रियता एवं संगठन के प्रति अटूट निष्ठा को दृष्टिगत रखते हुए पुनः सौंपा गया है।

कुनाल सिंह राजपूत का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में संगठनात्मक अनुभव अत्यंत समृद्ध रहा है। इससे पूर्व में दुर्ग विभाग संयोजक के रूप में अपनी कार्यकुशलता एवं नेतृत्व क्षमता का परिचय दे चुके हैं। साथ ही उन्होंने प्रांत स्तर पर प्रांत सोशल मीडिया सह-संयोजक तथा जिला स्तर पर दुर्ग जिला सोशल मीडिया संयोजक के रूप में संगठन की राष्ट्रवादी विचारधारा को प्रभावी ढंग से छात्र-छात्राओं तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठक, केंद्रीय कार्यकारी परिषद बैठक, प्रांत अधिवेशन, CGPSC घोटाला एवं विभिन्न प्रांतीय आंदोलनों जैसे प्रमुख आयोजनों में भी कुनाल सिंह राजपूत ने सोशल मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय एवं रचनात्मक भूमिका निभाई है। उनकी नेतृत्व क्षमता, तकनीकी दक्षता एवं टीम भावना के चलते अभाविप की डिजिटल उपस्थिति लगातार सुदृढ़ होती गई थी।
पुनः दायित्व मिलने पर कुनाल सिंह राजपूत ने कहा,
“परिषद ने मुझ पर जो विश्वास व्यक्त किया है, उस पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूँगा। दुर्ग विभाग के शैक्षणिक वातावरण को सुदृढ़ करने तथा छात्र हितों की रक्षा के लिए हमारी टीम निरंतर प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगी।”
उनकी इस नियुक्ति पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दुर्ग विभाग के कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतकों में हर्ष का वातावरण है तथा सभी ने उन्हें नवीन दायित्व हेतु हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।


