Lal Masoor Ke Upay: मंगलवार के दिन हनुमान जी की उपासना की जाती है. बजरंगबली का आशीर्वाद पाने के लिए मंगलवार के दिन उनके निमित्त कई उपाय भी किए जाते हैं. इसी के साथ इस दिन मंगल देव को भी प्रसन्न करने के लिए लोग कुछ ज्योतिष उपाय भी करते हैं. मंगल ग्रह का शुभ फल व्यक्ति के जीवन को हर प्रकार का भौतिक सुख-सुविधा प्रदान करता है. जन्मकुंडली में मंगल ग्रह की बजह से बहुत ज़्यादा समस्याओं का सामना जीवन में करना पड़ता है. इस मंगल ग्रह की पीड़ा को शांत करने, कर्ज से मुक्ति एवं ग्रह कलह, करियर आदि की समस्याओं को खत्म करने के लिए हम आज आपको घर में रखी लाल मसूर दाल से संबंधित कुछ उपाय बता रहे हैं जिससे आपकी अधिकतर समस्या खत्म हो जाएंगी. आइए जानते हैं मंगलवार के दिन किए जाने वाले फलदायक उपायों के बारे में.
- लाल मसूर की दाल का दान कुडली में आपके सूर्य और मंगल की स्थिति को बेहतर बनाता है. सूर्य अगर मजबूत हो जाए तो व्यक्ति की तरक्की होना शुरू हो जाती है. आय के नए स्रोत तैयार होते हैं. इसलिए आप कुछ दिनों तक हर रविवार और मंगलवार को लाल मसूर की दाल किसी जरूरतमंद को दान में दें. इस काम को आप आज से ही शुरू कर सकते हैं.
- अगर आपको मेहनत करने के बाद भी करियर में सफलता नहीं मिल रही है, तो लाल कपड़े में मसूर दाल, चंदन, फूल और मिठाई को बांधकर नदी में प्रवाहित कर दें. ऐसा करने आपके सभी काम मंगल होंगे और करियर में सफलता की प्राप्ति होगी.
- अगर आपकी कुंडली में शनिदोष है, तो शनिवार के दिन पीपल के पेड़ में मसूर दाल अर्पित करें और शनिदेव को भी चढ़ाएं. इससे आपको लाभ हो सकता है और आपके जीवन में आने वाली सभी समस्याएं भी दूर हो जाएंगी.
- रविवार के दिन गुड़, गेहूं, तांबा के साथ मसूर दाल का दान जरूर करें. इससे आपको लाभ हो सकता है. साथ ही रोग-दोष से भी छुटकारा मिल सकता है.
- घर की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने और सुख-शांति बनाए रखने के लिए आप मंगलवार के दिन लाल कपड़े में मसूर की दाल, चंदन, फूल और मिठाई को बांधकर नदी में प्रवाहित करें. ऐसा करने आपको करियर में सफलता की प्राप्ति होगी और घर में खुशहाली बनी रहेगी.
लाल मसूर की दाल से जुड़े कुछ उपाय ये रहे:
- कर्ज़ से मुक्ति के लिए, कुछ दिनों तक हर रविवार और मंगलवार को लाल मसूर की दाल किसी ज़रूरतमंद को दान करें.
- करियर में तरक्की के लिए, लाल कपड़े में मसूर दाल, चंदन, फूल और मिठाई को बांधकर नदी में प्रवाहित करें.
- जिन लोगों की कुंडली में मांगलिक दोष होता है, उन्हें हर मंगलवार के दिन भगवान मंगल देव की पूजा करनी चाहिए.
- मंगलवार को लाल मसूर की दाल दान करने से करियर में आ रही अड़चनों का नाश होता है.
- ब्लड शुगर कंट्रोल करती है. पेट से जुड़ी समस्याओं जैसे गैस, कब्ज, डायरिया की परेशानी से राहत देती है.