SPORTS. ICC U19 वर्ल्ड कप 2026 में भारत ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 18 रनों से हरा दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम का ICC मेन्स U19 वर्ल्ड कप 2026 में शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम इंडिया ने रोमांचक मैच में बांग्लादेश को हरा दिया है। इस जीत के साथ भारत ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए ग्रुप-बी में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।
भारत और बांग्लादेश के बीच शनिवार को खेले गए अंडर-19 विश्व कप के रोमांचक मुकाबले में आयुष म्हात्रे की अगुवाई वाली टीम ने 18 रन से शानदार जीत दर्ज की। बारिश से प्रभावित मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिज्ञान कुंडू और वैभव सूर्यवंशी की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 48.4 ओवर में 238 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की टीम को बारिश के कारण डीएलएस प्रणाली के जरिये 29 ओवर में 165 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। टीम 28.3 ओवर में 146 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई। उनके लिए कप्तान अजिजुल हकीम ने सर्वाधिक 51 रनों की पारी खेली। वहीं, भारत की ओर से विहान मल्होत्रा ने चार विकेट लिए जबकि खिलान पटेल ने दो सफलाएं अपने नाम कीं। इसके अलावा दीपेश देवेंद्रन, हेनिल पटेल और कनिष्क चौहान ने एक-एक विकेट हासिल किया।