खेत पर घूम रहे मगरमच्छ को वन विभाग एवम ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर खुटाघाट डैम में छोड़ा
कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस. NEWS : पाली विकासखंड के ग्राम पंचायत बतरा के आश्रित मोहल्ला बिजराभौना में किसान रामकुमार मरकाम /हरदेव लाल के खेत मे विशालकाय मगरमच्छ ( मादा) 1.80m घूमते देखा गया ।इसकी सूचना वन विभाग को दे दी है।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार खुटाघाट बांध के समीप बिजराभौना मे कुछ एक मगरमच्छ खेत पहुंच गया । जिसे कुछ ग्रामीणों ने देखा।और सरपंच रामायण देवी खुसरो एवम् जनपद सदस्य सिल्ली
को भी खबर दी।
वन विभाग पाली को सूचना मिलने पर रेंजर संजय लकड़ा के द्वारा वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों
एवं जनपद सदस्य सिल्ली के सहयोग काफी मशकत के बाद पकड़कर शा. वाहन से खूंटाघाट खारंग जलाशय में सुरक्षित छोड़ा गया। तब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।विदित हो कि इस तरह की घटना उस क्षेत्र के आसपास गांव सिल्ली, परसदा, बिजराभौवना आदि जगहों में कई बार देखने को मिली है ।