एसईसीएल के उर्जा नगर के एक मकान के छत का प्लास्टर गिरा, बाल बाल बचा श्रमिक परिवार
कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस: एसईसीएल गेवरा कॉलोनी के ऊर्जा नगर बी1/74 में उस समय हड़कंप मच गया जब मकान का छत का प्लास्टर एकाएक भरा भरा कर गिर गया। जब यह दुर्घटना घटी तो परिवार एक कोने में जाकर दुबक गया, हालांकि परिवार सुरक्षित है लेकिन घर में डर का माहौल निर्मित हो गया है। कर्मचारी के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि एसईसीएल के सिविल विभाग की लापरवाही के कारण यह दुर्घटना घटी है। उन्होंने बताया कि एसईसीएल के आधा से ज्यादा कॉलोनी के क्वार्टर जर्जर हालत में है, जिसका सिविल विभाग के द्वारा सही ढंग से मरम्मत नहीं कराया जा रहा है। जिस वजह से आए दिन ऐसी दुर्घटना घटती रहती है।
कर्मचारियों का आरोप है कागजों में तो मरम्मत कार्य दिखा दिया जाता है लेकिन धरातल पर काम नहीं होता।
यूनियन एवं कर्मचारी कई बार इसकी शिकायत मीटिंग में एवं लिखित कर चुके हैं उसके बावजूद भी एसईसीएल प्रबंधन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। कोयला खदानों में काम करने वाले श्रमिक स्टडी मेहनत करके कोयल का उत्पादन करते हैं टारगेट को पूरा करते हैं लेकिन श्रमिकों की सुख सुविधाओं का प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहा है। कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि अनेक प्रकार की परेशानी एसईसीएल द्वारा निर्मित कॉलोनी में व्याप्त है। जिसका निराकरण नहीं किया जा रहा है।