मंत्री लखन लाल देवांगन ने किया सर्व शिक्षक संघ के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन

कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस. News : सर्व शिक्षक संघ जिला कोरबा के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन आज माननीय मंत्री लखन लाल देवांगन जी (वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री छ्ग शासन) ने किया तथा उपस्थित सभी शिक्षकों को नव वर्ष की बधाइयाँ शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि आप सभी शिक्षक छात्र हित में सदैव नेक कार्य करते रहें और शिक्षा देते रहें। आप सब ही देश के बच्चों के भविष्य निर्माता हैं। नववर्ष आप सभी के लिए मंगलमय हो।

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी वर्ष 2026 के कैलेंडर का विमोचन जिलाध्यक्ष कृति लहरे के नेतृत्व में जिला इकाई कोरबा ने माननीय मंत्री जी से सौजन्य भेंट कर नव वर्ष की बधाई देते हुए मंत्री जी से अपने सर्व शिक्षक संघ के कैलेंडर का विमोचन कराया। साथ ही साथ संघ के सभी साथियों को भी बधाई देते हुए एकजुट रहने, संगठित रहने और शिक्षक छात्र हित में सदैव कार्य करने का संदेश दिया।
इस दौरान प्रांतीय संगठन सचिव अरुण साहू,प्रांतीय संगठन सह सचिव लोकनाथ सेन,जिलाध्यक्ष कृति लहरे,जिलाकोषाध्यक्ष बबलूराम यादव,जिला कार्य.सचिव रणजीत भारद्वाज,प्रवीण तिवारी,नितेश तिवारी, मनोज लहरे, सुनील चतुरेश, संजय चंद्रा, शिव भारद्वाज, मोहन लाल अनंत, बिरेन्द्र साहू, भूपेश नेताम, विष्णु प्रसाद, ललित यादव, ललित साहू,कन्हैयालाल घृतलहरे,तनवीर अंसारी, अमर प्रेमी, महिला प्रकोष्ठ श्रीमती सरोज खुराना, श्रीमती किरण सिदार आदि उपस्थित रहे।

