एमजीएम विद्यालय बालको में मनाया गया क्रिसमस पर्व 


एमजीएम विद्यालय बालको में मनाया गया क्रिसमस पर्व

 

भरत यादव / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 

कोरबा / एमजीएम विद्यालय बालको में प्री प्राइमरी के बच्चों ने क्रिसमस पर्व के अवसर पर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ प्रभु यीशु के जन्म दिवस को मनाया । नन्हे मुन्ने बच्चे विविध वेशभूषा में सुसज्जित हो प्रभु यीशु के जन्म को दिखाए और खुशी व्यक्त करते हुए नृत्य प्रस्तुत किए। बच्चे माता मरियम ,युसुफ, चरवाहा, परी व सेंटा क्लॉज के वेश में विद्यालय प्रांगण को शोभायमान कर रहे थे ।विद्यालय के प्राचार्य फॉदर जोसेफ सन्नी जॉन द्वारा सभी बच्चों को खुशी व्यक्त करते हुए क्रिसमस पर्व की शुभकामनाएं दिए। इस अवसर पर प्री प्राइमरी के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा। विद्यालय प्रांगण प्रभु यीशु के जन्म दिवस में खुशी से झूम रहा था।