मुकेश के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा, पत्रकार भवन निर्माण की घोषणा


बीजापुर। पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने उनके परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की बात कही है। साथ ही पत्रकार भवन का निर्माण कराने की बात भी सीएम ने कही है।

बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के साथ ही अन्य लोगों ने मिलकर बड़ी ही बेहरमी से उसकी हत्या कर शव को सैप्टिक टैंक में फेंक दिया था। मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार के न्यायालय में पेश करते हुए रिमांड में भेज दिया। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मुकेश चंद्राकर के परिवार को 10 लाख रुपये देने के साथ ही पत्रकार भवन निर्माण करने की बात कही है।