आयुष्मान आरोग्य मंदिर नेवसा मे किया गया योगाभ्यास,हेल्थ ऑफीसर यमुना पटेल ने योग के महत्व को समझाया 


आयुष्मान आरोग्य मंदिर नेवसा मे किया गया योगाभ्यास,हेल्थ ऑफीसर यमुना पटेल ने योग के महत्व को समझाया

कोरबा/छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस /21 जून 2025: 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले के आयुष्मान आरोग्य मंदिर नेवसा मे योग्य अभ्यास किया गया साथ ही योग करने के फायदे भी बताए गए और लोगों से अपील भी की गई कि प्रतिदिन कुछ समय योग के लिए अवश्य निकाले जिससे की जीवन सुखमय और निरोगी हो। बता दे 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। योग दिवस पर पूरे भारत में योग के लाभ के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है साथ ही पूरा देश आज योग कर रहा है किसी कड़ी में आयुष्मान आयोग मंदिर नेवसा में पदस्थ कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर श्रीमती यमुना पटेल ने इस आयोजन को पूर्ण कराया और सभी से निवेदन किया कि नित्य योग करने से शारीरिक मानसिक और भावनात्मक लाभ प्राप्त होते हैं। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महिलाएं और छोटे बच्चों ने योग किया और अपने जीवन में नित्य करने का संकल्प लिया।