पुणे रेप केस का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए रखा था एक लाख रु का इनाम  


पुणे रेप केस का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए रखा था एक लाख रु का इनाम

महाराष्ट्र : पुणे के स्वारगेट बस स्टैंड पर खड़ी नगर निगम की बस में एक 26 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार का मामला सामने आया था. आरोपी दत्तात्रेय गाडे को पुणे पुलिस ने उसी के गांव शिरूर से देर रात 1.30 बजे के करीब गन्ने के खेतों में से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पिछले दो दिनों से उसी के गांव मे छुप कर बैठा था. मामले की जांच में पुलिस ने 13 टीमें बनाई थी. आरोपी को ढूंढने के लिए एक लाख का इनाम भी घोषित किया था.

पुणे रेप केस का आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे मंगलवार को हुई घटना के बाद से ही फरार था. उस पर स्वारगेट बस स्टैंड पर सुबह करीब 5.30 बजे खड़ी राज्य परिवहन निगम की बस के अंदर 26 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने का आरोप है.

आरोपी ने बस का इंतजार कर रही महिला को एक सुनसान बस में यह कहकर बैठा दिया कि वह जिस बस का इंतजार कर रही है वो कहीं और खड़ी है. इसके बाद उसने कथित तौर पर बस स्टैंड के बीच में खड़ी बस के अंदर रेप की वारदात को अंजाम दिया।