पूर्व सांसद स्वर्गीय बंसीलाल महतो की जयंती के अवसर पर सर्वमंगला नगर क्षेत्र के भाजपाइयों ने वृद्ध आश्रम में किया भोजन वितरण
कोरबा /छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस न्यूज़: कोरबा लोकसभा के पूर्व सांसद कुशल चिकित्सक, वरिष्ठ नेता स्व. डॉ बंशीलाल महतो की जयंती के उपलक्ष्य में सर्व मंगल नगर क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 61 और 62 के भाजपाइयों ने सर्वमंगला मंदिर निकट संचालित प्रशांति वृद्धा आश्रम में वृद्ध जनों को रात्रि का भोजन वितरण किया साथ ही मंदिर परिसर के बाहर जरूरतमंदों में भी भोजन वितरित किया गया, इस दौरान वार्ड क्रमांक 62 पार्षद रामाधार पटेल , मयंक पांडेय,हीरू जयसवाल,शुभम पटेल, योगेंद्र यादव, हंसराज साहू ,राजदीप यादव, सोनू केवट ,रितेश केवट, मनीष राजपूत, हरीश पटेल ,बीरू यादव ,रोहित यादव ,संजय यादव , शेष नारायण, अमित केवट चित्रा,मोहर गोस्वामी मौजूद रहे।