पुष्पांजलि के हत्यारों की जल्द हो गिरफ्तारी : राजेश यादव
पुष्पांजलि को न्याय दिलाने भाजपा नेता राजेश यादव ने सीएम व गृहमंत्री को लिखा पत्र
कोरबा/ छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश मंत्री व भाजपा प्रदेश कार्यक्रम योजना प्रभारी राजेश यादव ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय व गृहमंत्री विजय शर्मा से सिंगरौली में
पुष्पांजलि के हत्यारों की जल्द हो गिरफ्तारी के लिए मांग किया है.
भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री राजेश यादव ने हरदीबाजार थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम रलिया निवासी स्व.उमेंद दास की सुपुत्री पुष्पांजलि महंत की कथित तौर पर मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में चार दिन पूर्व हुई हत्या और परिजनों द्वारा दुष्कर्म के आरोप के बाद पुष्पांजलि की हत्या और पीएम नहीं किए जाने की घटना की जानकारी सोशल मिडिया,समाचार पत्रों तथा इलेक्ट्रोनिक चैनल के माध्यम से प्राप्त हुआ है.। रलिया निवासी स्व.उमेंद दास की सुपुत्री पुष्पांजलि का शव लेकर सरईसिंगार रोड पर चक्काजाम किया गया था.
भाजपा नेता श्री यादव ने मप्र पुलिस निष्पक्ष जाँच करते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाये. पीड़ित परिवार को मप्र पुलिस ने अपेक्षा कृत सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है. मप्र पुलिस पीड़ित परिवार के संवेदना का सम्मान करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ज़ी व गृहमंत्री विजय शर्मा से उचित न्याय की मांग किया है.