राखी का त्योहार भाई-बहन के रिश्ते को सशक्त बनाता है, स्नेह और प्यार को अनंत करता है-डॉ संजय गुप्ता


राखी का त्योहार भाई-बहन के रिश्ते को सशक्त बनाता है, स्नेह और प्यार को अनंत करता है-डॉ संजय गुप्ता

रक्षाबंधन सबसे पवित्र त्योहार,भाई बहनों के प्रेम का परिचायक – बी के ज्योति बहन

इंडस पब्कि स्कूल-दीपका में ब्रह्माकुमारी बहनों के साथ स्टाफ ने मनाया रक्षाबंधन पर्व

 राखी मेकिंग कंपटीशन में बच्चों ने बनाई सुंदर-सुंदर राखियां 

कोरबा/दीपका /छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस: रक्षाबंधन का शाब्दिक अर्थ रक्षा करने वाला बंधन मतलब धागा है। इस पर्व पर बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और बदले में भाई जीवन भर उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं।रक्षा बंधन को राखी या सावन महीने में पड़ने की वजह से श्रावणी या सलोनी भी कहा जाता है।यह श्रावण माह के पूर्णिमा में पड़ने वाला हिंदू तथा जैन धर्म का प्रमुख त्योहार है।

श्रावणी पूर्णिमा में रेशम के धागे से बहन द्वारा भाई की कलाई पर बंधन बांधे जाने की रीत को रक्षाबंधन कहते हैं।
इंडस पब्लिक स्कूल-दीपका में रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रक्षाबंधन के पर्व को विद्यालय के स्टाफ ने बड़े उत्साह के साथ मनाया। श्वेत एवं स्वच्छ परिधान में ब्रह्माकुमारी बहनों ने शिव बाबा के प्रतीक स्वरूप रखी को सभी स्टाफ के कलाई में बांधा और मिठाइयां खिलाई । तत्पश्चात ब्रह्माकुमारी बहनों ने सभी स्टाफ को राखी का महत्व बताया कि रक्षाबंधन में हमें रखी में क्या दान करना चाहिए इसके बारे में बताया कि हमें दान स्वरूप काम,क्रोध,मोह लोभ,अहंकार का दान कर देना चाहिए।

ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने बताया कि रक्षाबंधन भाई बहनों के पवित्र रिश्तों का पर्व है।यह पवित्र रिश्तों की डोर है।
ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन के साथ ब्रह्माकुमारी राजकुमारी बहन तथा ब्रह्माकुमार उदय भाई भी इस समारोह में उपस्थित थे।

इंडस पब्लिक स्कूल-दीपका की प्री प्राइमरी शैक्षणिक प्रभारी श्रीमती सोमा सरकार ने बताया कि श्रावण मास की पूर्णिमा पर मनाए जाने वाले इस पर्व का विशेष महत्तव है। भगवान श्री कृष्ण ने रक्षा सूत्र के विषय में युधिष्ठिर से कहा था कि अपनी सेना के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाओ, इससे पांडवों और उनकी सेना की रक्षा होगी।

विद्यालय के प्राचार्य डॉ0 संजय गुप्ता ने कहा कि यह त्योहार परिवार के साथ एकजुट होने का उत्सव है।यह पूरे वर्ष के दौरान प्रार्थनाओं की परिणिति है।रक्षाबंधन के दिन प्रत्येक भाई अपनी बहन की रक्षा का संकल्प लेता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा। विद्यार्थियों को बताया कि रक्षाबंधन का अर्थ सुरक्षा का एक अनूठा रिश्ता, जिसमें बहनें अपने भाईयों को राखी का धागा बांधती हैं। लेकिन यह धागा मित्रता की भावना से भी बांधा जाता है, जिसे हम दोस्ती का धागा भी कहते है। रक्षाबंधन के दिन बहन से राखी बंधवाते समय भाई यह प्रण लेते हैं कि मैं जीवन भर बहन की रक्षा करूंगा।