राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय प्रतिभा सम्मान उत्सव 2025 का हुआ समापन
विवेक कुमार राठौर
कछौना/हरदोई/ छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा महान संत और दार्शनिक स्वामी विवेकानंद जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के उपलक्ष्य में दो दिवसीय प्रतिभा सम्मान उत्सव 2025 का सफलता पूर्वक समापन किया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिवस 167 बच्चों ने प्रतिभाग लिया। कार्यक्रम के दूसरे दिवस मुख्य अतिथि के रूप में नगर अध्यक्ष पंकज शुक्ला प्रवासी कार्यकर्ता प्रान्त संयोजक कुसुम कनौजिया व प्रांत सहसंयोजक आशुतोष श्रीवास्तव मौजूद रहे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बालामऊ नगर इकाई के द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के उपलक्ष में दो दिवसीय प्रतिभा सम्मान उत्सव 2025 का आयोजन किया गया कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वामी विवेकानंद के आदर्शों और विचारों को युवाओं के बीच प्रसारित करना था। कार्यक्रम के प्रथम दिवस नगर के विभिन्न स्कूलों से 167 छात्र – छात्राओं ने हिंदी – अंग्रेजी सुलेख, निबंध, रंगोली, मेहंदी, कलर सजा, चित्रकला में प्रतिभाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता का परिणाम कछौना कोतवाली की सब इंस्पेक्टर क्षमता वर्मा ने घोषित किया व हिंदी अंग्रेजी सुलेख, चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता का परिणाम नगर पंचायत कछौना पतसेनी के लिपिक जय बहादुर सिंह ने घोषित किया।
कार्यक्रम के द्वितीय दिवस बच्चों का पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत कछौना पतसेनी के नगर अध्यक्ष राधा रमण (पंकज शुक्ला), अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रान्त संयोजक राष्ट्रीय कला मंच कुसुम कनौजिया, प्रान्त सह संयोजक आशुतोष श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष राजकुमार प्रजापति व नगर मंत्री श्याम जी द्विवेदी उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में युवाओं ने बढ़ चढ़ के भाग लिया और स्वामी विवेकानंद जी को याद किया। इस अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय की छात्रा व प्रान्त संयोजक राष्ट्रीय कला मंच कुसुम कनौजिया ने आये हुए छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जैसा कि हम सभी जानते है कि स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को हम पूरे भारतवर्ष में हर्षौल्लास के साथ मनाते हैं।स्वामी विवेकानंद जी का जीवन प्रेरणा पूंजी है और हर एक युवा को उनके जीवन से सीख मिलती है। और स्वामी जी कहना था कि उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए। इसीलिए हम सभी युवाओं को अपना लक्ष्य बनाना पड़ेगा और उसके लिए अपने मन को एकाग्रचित करके अपने लक्ष्य की ओर बढ़ना पड़ेगा।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है और हम विद्यार्थी परिषद के उन तीन वाक्य को देखते है ज्ञान, शील , एकता जब यह वाक्य किसी भी छात्र के जीवन में आ जाए तो निश्चित ही वह अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेगा और समाज को भी आगे ले जाने का कार्य करेगा। विद्यार्थी परिषद केवल आंदोलन तक ही सीमित नहीं है बल्कि प्रत्येक छात्र के अंदर नेतृत्व करने की क्षमता भी पैदा करती है। तो चलिए हम सब मिलकर स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर यह प्रण ले कि हम राष्ट्र प्रथम की भावना से काम करेंगे और उसके लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने के लिए सदैव तैयार रहेंगे। इसी क्रम में प्रान्त सह संयोजक आशुतोष श्रीवास्तव ने स्वामी विवेकानंद के जीवन और उनके प्रेरणादायक संदेशो पर प्रकाश डाला। उसी के ठीक पश्चात् कछौना नगर पंचायत के नगर अध्यक्ष पंकज शुक्ला ने संबोधित कहते हुए कहा नगर के समस्त छात्र छात्राओं को बधाई दी और कहा कि स्वामी जी मानव सेवा को ही पूजा मानते थे। नर सेवा नारायण सेवा स्वामी जी का ही विचार था। उन्होंने तमाम कुष्ठ रोगियों और निराश्रितों की मदद की। स्वामी पूजा पाठ और कर्मकाण्ड से अधिक स्वस्थ मन और शरीर पर विशेष ध्यान देने पर जोर देते थे। उसी के बाद समस्त छात्र – छात्राओं के लिए मेरा तन, मन और धन हर समय समर्पित है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा आयोजित कार्यक्रम ने स्थानीय स्तर पर युवाओं में राष्ट्र निर्माण की भावनाओं को जागृत किया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पंचायत कछौना पतसेनी नगर अध्यक्ष पंकज शुक्ला, प्रान्त संयोजक राष्ट्रीय कला मंच कुसुम कनौजिया व प्रांत सहसंयोजक आशुतोष श्रीवास्तव, लाला भभूती प्रसाद जूनियर हाई स्कूल के प्रबंधक अजय गुप्ता गुड्डू, क्रांतिवीर सिंह, विनय शुक्ला, मयंक सिंह अजय शुक्ला, शिवम मिश्रा, दुर्गेश सिंह, अनूप दीक्षित, सूरज पांडे, शिव नारायण सिंह सेवक मौजूद रहे। इसी क्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बालामऊ नगर इकाई के नगर मीडिया प्रभारी व कार्यक्रम अध्यक्ष विवेक कुमार राठौर, कार्यक्रम संयोजक पुष्पेंद्र सैनी तहसील संयोजक हर्षवर्धन सिंह, श्याम जी मिश्रा, आकाश संघर्सी, सतीश कनोजिया, अर्पित अवस्थी, अभिषेक संघर्सी, मोहित राठौर आदि मौजूद रहे।