कुछ देर में होगा रावण दहन, दुरपा का दशहरा मैदान खचाखच भरा हुआ

कुछ देर में होगा रावण दहन, दुरपा का दशहरा मैदान खचाखच भरा हुआ

रावण दहन देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग मौजूद सबको रावण दहन का इंतजार

कोरबा / छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस : दुर्गा पूजा एवं दशहरा उत्सव समिति दुरपा के तत्वाधान में नगर के बड़े दशहरा मैदान में कुछ देर के पश्चात् रावण के पुतले का दहन किया जाएगा, तकरीबन आधे के घंटे के अंदर रावण की पुतले का दहन होगा इसके पहले ढेर सारी आतिशबाजी होगी, भगवान श्री रामचंद्र जी, लक्ष्मण जी और हनुमान महाराज रथ में सवार होकर आएंगे फिर प्रभु राम के बाणो से रावण का अहंकार चकनाचूर हो जाएगा, दरअसल अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक है यह पर्व.. जो हमें यही संदेश देता है कि बुराई चाहे कितनी ही ताकतवर क्यों ना हो. अच्छाई के आगे उसे लतमस्तक होना ही पड़ता है,

रावण के कुकर्मों का दंड भगवान श्री रामचंद्र जी दिया, जब-जब दुनिया में अत्याचार बढ़ा है उसे दूर करने के लिए समय-समय पर भगवान प्रकट हुए है, भगवान श्री रामचंद्र जी भी उन्हीं में से एक है जिन्होंने रावण का नाश करने के लिए इस धरा पर जन्म लिया. रामराज की स्थापना की और जनमानस को मर्यादा का पाठ पढ़ाया। दशहरे के त्योहार से हमें सीख लेने की जरूरत है, अपने अंदर छिपी बुराइयों को दूर करने का प्रयास करना चाहिए।

दशहरा मैदान खचाखच भरा हुआ