18 साल का इंतजार खत्म RCB ने TATA आईपीएल ट्रॉफी 2025 पर किया कब्ज़ा, फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराया
TATA आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स 6 रनो से हराया
स्पोर्ट्स/ छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस: TATA आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में आज आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हरा दिया। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 190 रन बनाए थे जिसके जवाब में पंजाब किंग की पूरी टीम रन बनाकर 184 पर आउट हो गई, इस तरह आईपील के 18 वे सीजन पर आरसीबी ने आखिरकार कब्जा कर लिया है।
खुशी से भर आई विराट कोहली की आंखें
जैसे ही आरसीबी ने मैच जीता विराट कोहली की आंखें खुशी से भर आई… हो भी क्यों ना आखिर इतने साल के इंतजार के बाद आखिरकार विराट कोहली की टीम ने आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया… विराट कोहली ने इसके लिए 18वें सीजन तक का इंतजार किया था विराट कोहली 2008 से लेकर अब तक लगातार आरसीबी के लिए खेल रहे थे जब आज आरसीबी ने final मैच जीता तो मानो विराट का सपना भी पूरा हो गया और खुशी के मारे उसकी आंखें छलक उठी।